'मैंने पायल है छनकाई' सॉन्ग विवाद पर धनश्री वर्मा ने तोड़ी चुप्पी, फाल्गुनी पाठक को बुरी लग सकती है ये बात
Dhanashree Verma On O Sajna Song: फाल्गुनी पाठक (Falguni Pathak) के आइकॉनिक गाने मैंने पायल है छनकाई के रिक्रिएशन पर नेहा कक्कड़ को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है.
Dhanashree Verma On O Sajna Song: बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ ने हाल में अपना गाना ओ सजना (O Sajna Song) रिलीज किया है जिसमें उनके साथ कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा भी हैं. इस गाने में धनश्री ने डांस स्टेप्स दिए हैं. नेहा और धनश्री का ये गाना अपने जमाने की सबसे पसंदीदा सिंगर रहीं फाल्गुनी पाठक (Falguni Pathak) के गाने 'मैंने पायल है छनकाई (Maine Payal Hai Chankai)' का रिक्रिएटेड वर्जन है. इस गाने को लेकर नेहा कक्कड़ को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. अब धनश्री ने इस विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. मैंने पायल है छनकाई सॉन्ग विवाद (Maine Payal Hai Chankai Controversy) पर कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा का बयान सामने आया है. मिड-डे को दिए एक इंटरव्यू में धनश्री ने नये वर्जन को पुराने आइकॉनिक गाने से बेहतर बताया है.
धनश्री ने रिक्रिएटेड वर्जन को बताया बेहतर
धनश्री वर्मा ने अपने इस गाने का बचाव करते हुए कहा है कि उन्हें नेहा का रिक्रिएटेड गाना ओरिजनल गाने से भी बेहतर लगता है. मिड-डे से बातचीत में धनश्री ने कहा, "हम सभी को यह गाना बहुत पसंद है. हम इस गाने को सुनते हुए बड़े हुए हैं और हर साल इस गाने को सुनते हैं. जब हमें पता चला कि इसे रीक्रिएट किया जा रहा है तो बहुत एक्साइटेड हो गए क्योंकि हमें गाना याद था, इसलिए हमने सोचा कि इसे नये तरीके से पेश किया जाएगा तो ये सभी को पसंद आएगा, हमारे संगीतकार तनिष्क बागची, नेहा, और जानी, इन सभी लोगों ने मिलकर इसे और भी बेहतर बनाया है. उन्होंने गाने के साथ जो कुछ भी किया उसे पूरी तरह बेहतर करने की ही कोशिश की है."
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर ट्रोल हुईं नेहा कक्कड़
बता दें कि, नेहा कक्कड़ के हालिया रिलीज गाने 'ओ सजना (O Sajna Song)' पर विवाद चल रहा है. ये गाना अपने जमाने की सबसे पसंदीदा सिंगर रहीं फाल्गुनी पाठक (Falguni Pathak) के गाने रिक्रिएटेड वर्जन है. इस गाने को लेकर नेहा कक्कड़ को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा था. लोगों ने नेहा कक्कड़ पर 90वें के दशक के इस आइकॉनिक गाने को बर्बाद करने के आरोप लगा थे. इस गाने में धनश्री वर्मा, टीवी अभिनेता प्रियांक शर्मा और नेहा कक्कड़ हैं. गाने को तनिष्क बागची ने संगीत दिया है और खुद नेहा कक्कड़ ने इसे गाया है.
क्या है ओ सजना गाना विवाद?
नेहा कक्कड़ और फाल्गुनी पाठक के विवाद के बीच बॉलीवुड सिंगर सोना महापात्रा (Sona Mohapatra) ने ट्विटर पर म्यूजिक इंडस्ट्री पर क्रिटिविटी खराब करने के आरोप लगाए थे. उन्होंने सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'थैंक गॉड' के हालिया रिलीज गाने मणिके मगे हिते (Manike Mage Hite) के हिंदी वर्जन को भी बकवास बताया.
नेहा कक्कड़-फाल्गुनी पाठक विवाद में कूद पड़ी सोना महापात्रा, मनिके हिंदी वर्जन गाने पर निकाली भड़ास