नई दिल्ली: अभिनेता सलमान खान और भाग्यश्री की फिल्म 'मैंने प्यार किया' जब रिलीज़ हुई थी, तो लोगों को बेहद पसंद आई थी. इसी फिल्म से भाग्यश्री ने रुपहले परदे पर कदम रखा था. पहली ही फिल्म से भाग्यश्री स्टार बन गई थीं. लेकिन इस फिल्म में काम करने का फैसला उन्होंने इतनी आसानी से नहीं लिया, बल्कि निर्देशक सूरज बड़जात्या को उन्होंने काफी इंतज़ार करवाया तब कहीं जाकर हामी भरी थी. सालों बाद इस बात का खुलासा अब उनके बेटे अभिमन्यु दसानी ने किया है.
भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु ने बताया है कि कैसे उनकी मां ने 'मैंने प्यार किया' के निर्देशक सूरज बड़जात्या को अपने पीछे घुमाया. दरअसल भाग्यश्री फिल्म करने के लिए तैयार नहीं थी. लेकिन सूरज उन्हें ही कास्ट करना चाहते थे. इसलिए उन्होंने करीब एक महीने तक भाग्यश्री को मनाने की कोशिश की.
सूरज बड़जात्या के महीने भर तक फिल्म करने के लिए मनाने के बाद भाग्यश्री ने हां कर दी थी. अब उनके बेटे अभिनेता अभिमन्यु ने भी ख्वाहिश जताई है कि वो भी इतने खुशकिस्मत बन जाएं कि निर्देशक उन्हें फिल्म में लेने के लिए उनके पीछे पड़े. उन्होंने इस भावना को कमाल का बताया है.
गौरतलब है कि इस फिल्म के लिए सलमान खान पहली पसंद नहीं थे. रिपोर्ट्स की मानें तो पहले फिल्म के लिए दीपक तिजोरी और विंदु दारा सिंह को अप्रोच किया गया था. हालांकि ये फिल्म सलमान की सबसे यादगार फिल्मों में से एक है.
आपको बता दें कि भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु ने साल 2018 में आई फिल्म 'मर्द को दर्द नहीं होता' से बॉलीवुड में डेब्यू किया है. फिल्म में उनके काम को सराहा गया था. वसन बाला के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अभिमन्यु के साथ राधिका मदान नज़र आई थीं.
ये भी पढ़ें:
PM मोदी ने कहा था, 'धर्म-जाति नहीं देखता COVID-19', अब जावेद अख्तर ने दिया ये रिएक्शन
यूजर ने पूछा, फिल्में फ्लॉप हो रही हैं कब होंगे रिटायर? शाहरुख खान ने जवाब से कर दी बोलती बंद