जब फोटोग्राफर ने Salman Khan से कहा- भाग्यश्री को किस करो, भाईजान ने दिया था ये जवाब
Salman KhanTrivia: 'मैने प्यार किया' से खुद को साबित करने वाले सलमान खान आज के वक्त में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के बहुत ही बड़े स्टार हैं. दोनों ने साथ में फिल्म 'मैने प्यार किया' में काम किया था.
Bhagyashree Talk About Salman Khan: सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) की फिल्म 'मैने प्यार किया' (Maine Pyar Kiya) से एक साथ धमाल मचाने वाली सलमान खान और भाग्यश्री की जोड़ी को फैंस का बहुत प्यार मिला था. साल 1989 में आई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर तहलका मचा दिया था. फिल्म से जुड़े हुए कई किस्से आज भी बहुत मशहूर हैं. ऐसा ही एक किस्सा सलमान खान और भाग्यश्री से जुड़ा हुआ है, जब एक मशहूर फोटोग्राफर ने सलमान खान से भाग्यश्री को स्मूच करने के लिए कह दिया था. आइए जानते हैं कि सलमान ने उस फोटोग्राफर को क्या जवाब दिया था.
भाग्यश्री ने बताया था सलमान का जवाब
'मैने प्यार किया' में सुमन का रोल करने वाली एक्ट्रेस भाग्यश्री ने डेक्कन क्रॉनिकल को दिए अपने एक पुराने इंटरव्यू में इस बात का खुलासा करते हुए कहा था कि 'उस वक्त हमलोग नए कलाकार हुआ करते थे. उसी टाइम उस फोटोग्राफर ने सलमान खान से कहा कि मैं जब कैमरा सेट करूं तो आप उसे किस कर लीजिएगा, तभी मैने सलमान से वही सुना जिसकी उम्मीद थी. उन्होंने उस फोटोग्राफर को जवाब देते हुए कहा था कि इसके लिए आपको भाग्यश्री से इजाजत लेनी होगी, बिना उनकी इजाजत से आपको कोई भी पोज नहीं मिल सकता. सलमान के इस जवाब के बाद मुझे इस बात का एहसास हुआ कि मैं सेफ लोगों के साथ हूं.' भाग्यश्री ने आगे बताया कि ये बात उस वक्त की है जब स्मूचिंग इतने पॉपुलर नहीं हुआ करते थे.
बात यदि सलमान खान (Salman Khan) की करें तो वो आजकल अपनी आने वाली फिल्म्स 'किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan)' और 'टाइगर 3 (Tiger 3)' को लेकर काफी बिजी चल रहे हैं. इसके अलावा शाहरुख खान की 'पठान (Pathaan)' में उनका एक शानदार कैमियो भी रखा गया है.