Major Box Office collection: दर्शकों को पसंद आ रही है मेजर, फिल्म ने पहले दिन की इतने करोड़ की कमाई
Box Office Collection: सेना के शौर्य पर बनी इस फिल्म को लेकर लोगों में उत्साह पहले से ही दिखाई दे रहा था और अब उससे ज्यादा प्यार फिल्म के रिलीज के बाद मिल रहा है.
![Major Box Office collection: दर्शकों को पसंद आ रही है मेजर, फिल्म ने पहले दिन की इतने करोड़ की कमाई Major Box Office collection: audience liked major adivi sesh film earned 13.4 crores on first day Major Box Office collection: दर्शकों को पसंद आ रही है मेजर, फिल्म ने पहले दिन की इतने करोड़ की कमाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/04/106ed4e71f53901da94a3900956fe476_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Box Office Collection: साउथ के सुपर स्टार आदिवि सेष(Adivi Sesh) की फिल्म मेजर(Major) शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म की कहानी मुंबई हमले में शहीद हुए मेजर संदीप उन्नीकृष्णन पर आधारित है. अदिवि सेष की मेजर को बाॅक्सऑफिस पर अच्छा रिस्पाॅन्स मिल रहा है.
सेना के शौर्य पर बनी इस फिल्म को लेकर लोगों में उत्साह पहले से ही दिखाई दे रहा था और अब उससे ज्यादा प्यार फिल्म के रिलीज के बाद मिल रहा है. शुरुआती आंकड़ों पर ध्यान दें तो मेजर ने हिंदी बेल्ट में अब तक 13.4 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. जबकि तरण आदर्श के अनुसार फिल्म ने यूएस में लगभग 2.10 करोड़ रुपए की कमाई की है.
फिल्म का निर्देशन सशी किरण टिक्का ने किया है. यह फिल्म मेजर मुंबई हमले में शहीद हुए भारतीय सेना के अधिकारी संदीप उन्नीकृष्णन की बायोपिक पर आधारित है. फिल्म की कहानी मेजर संदीप के अदम्य साहस और पराक्रम पर बेस्ड है. फिल्म मेजर के बचपन के प्यार से लेकर देश के लिए योगदान की पूरी कहानी दिखाई गई है.साथ ही फिल्म में 26/11 के आतंकी हमले की कहानी को भी बखूबी दर्शाया गया है.
View this post on Instagram
मेजर में अदिवि के साथ शोभिता धुलिपाल और सई मांजरेकर ने मुख्य किरदार निभाया है. वहीं, मेजर के पिता का किरदार प्रकाश राज ने निभाया है. फिल्म का निर्माण सोनी पिक्चर फिल्म्स इंडिया के साथ जी एम बी एंटरटेनमेंट एंड प्लस यस मूवीस ने किया है. वहीं फिल्म को प्रोड्यूस साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू ने किया है.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)