Box Office Collection: साउथ के सुपर स्टार आदिवि सेष(Adivi Sesh) की फिल्म मेजर(Major) शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म की कहानी मुंबई हमले में शहीद हुए मेजर संदीप उन्नीकृष्णन पर आधारित है. अदिवि सेष की मेजर को बाॅक्सऑफिस पर अच्छा रिस्पाॅन्स मिल रहा है. 


सेना के शौर्य पर बनी इस फिल्म को लेकर लोगों में उत्साह पहले से ही दिखाई दे रहा था और अब उससे ज्यादा प्यार फिल्म के रिलीज के बाद मिल रहा है. शुरुआती आंकड़ों पर ध्यान दें तो मेजर ने हिंदी बेल्ट में अब तक 13.4 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. जबकि तरण आदर्श के अनुसार फिल्म ने यूएस में लगभग 2.10 करोड़ रुपए की कमाई की है. 


फिल्म का निर्देशन सशी किरण टिक्का ने किया है. यह फिल्म मेजर मुंबई हमले में शहीद हुए भारतीय सेना के अधिकारी संदीप उन्नीकृष्णन की बायोपिक पर आधारित है. फिल्म की कहानी मेजर संदीप के अदम्य साहस और पराक्रम पर बेस्ड है. फिल्म मेजर के बचपन के प्यार से लेकर देश के लिए योगदान की पूरी कहानी दिखाई गई है.साथ ही फिल्म में 26/11 के आतंकी हमले की कहानी को भी बखूबी दर्शाया गया है. 






मेजर में अदिवि के साथ शोभिता धुलिपाल और सई मांजरेकर ने मुख्य किरदार निभाया है. वहीं, मेजर के पिता का किरदार प्रकाश राज ने निभाया है. फिल्म का निर्माण सोनी पिक्चर फिल्म्स इंडिया के साथ जी एम बी एंटरटेनमेंट एंड प्लस यस मूवीस ने किया है. वहीं फिल्म को प्रोड्यूस साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू ने किया है. 


यह भी पढ़ें:


Yami-Aditya 1st Marriage Anniversary: यामी गौतम ने एनिवर्सरी को यादगार बनाने के लिए इंस्टाग्राम पर शेयर की अनछुई तस्वीरें और वीडियो


Sara Ali Khan on Vicky Kaushal: जानिए क्‍यों विक्‍की कौशल की दीवानी हुईं सारा अली खान, जमकर की एक्‍टर की तारीफ