Major: महेश बाबू और अदिवी सेष ने बताया साउथ सिनेमा पर क्यों नहीं हुआ कोरोना महामारी का असर
Major: मेजर फिल्म के निर्माता महेश बाबू और एक्टर अदिवी सेष ने हाल ही में यह बताया है कि साउथ सिनेमा पर कोरोना महामारी का कितना असर रहा.
![Major: महेश बाबू और अदिवी सेष ने बताया साउथ सिनेमा पर क्यों नहीं हुआ कोरोना महामारी का असर Major film producer mahesh babu and adivi sesh said why covid pandemic did not impact on south cinema industry Major: महेश बाबू और अदिवी सेष ने बताया साउथ सिनेमा पर क्यों नहीं हुआ कोरोना महामारी का असर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/03/c93be85602941102ecf4366cfba2a7b8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mahesh Babu Adivi Sesh Major: साउथ सिनेमा के दमदार एक्टर महेश बाबू (Mahesh Babu) के प्रोडक्शन में बनी फिल्म मेजर सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. पहली बार बतौर प्रोड्यूसर साउथ फिल्मी जगत में डेब्यू करने वाले महेश बाबू ने हाल में बताया है कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी (Covid 19) ने साउथ इंडस्ट्री पर कुछ खास असर नहीं डाला. इस दौरान महेश के साथ मेजर (Major) फिल्म के लीड रोल एक्टर अदिवी सेष (Adivi Sesh) भी मौजूद थे. मालूम हो कि अदिवी सेष फिल्म मेजर में शहीद मेजर संदीप उन्नीकृष्णन का किरदार अदा कर रहे हैं.
साउथ सिनेमा के दर्शकों से मिलता है भरपूर प्यार-महेश बाबू
दरअसल फिल्म मेजर के प्रमोशन के तहत एक मीडिया इंटरव्यू में जब महेश बाबू और अदिवी सेष से यह सवाल पूछा गया कि कोरोना महामारी के बाद मनोरंजन जगत काफी प्रभावित हुआ. इस पर महेश बाबू ने जवाब दिया है कि शुरुआत में पहले एक दो फेस में चीजें हैरान करने वाली रहीं. लेकिन पिछले कुछ समय में साउथ सिनेमा की फिल्मों ने जिस तरीके से बंपर कमाई की है, उससे मुझे नहीं लगता कि इस इंडस्ट्री पर कोविड 19 महामारी का कोई असर पड़ा है. साउथ सिनेमा के फैन्स हमारी फिल्मों को सिनेमाघरों में देखने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं और इन दर्शकों से हमें भरपूर प्यार भी मिला है. दूसरी ओर अदिवी सेष ने भी महेश के साथ सहमति रखते हुए कहा है कि महामारी के दौरान सिनेमाघरों में दर्शकों का लौटना एक बड़ा सवाल था, लेकिन उनके समर्थन ने हमें हौंसला दिया.
रिलीज हुई महेश बाबू और अदिवी सेष की मेजर
वहीं अगर बात कि जाए महेश बाबू और अदिवी सेष की फिल्म मेजर के बारे में तो 3 जून यानी शुक्रवार को यह फिल्म बडे़ पर्दे पर रिलीज की जा चुकी है. पैन इंडिया इस फिल्म को दर्शकों की तरफ से फिलहाल मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. यह फिल्म 26/11 के मुंबई में हुए आतंकी हमले में शहीद मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की बायोपिक है. फिल्म मेजर बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज और साउथ सिनेमा के दिग्गज कलाकार कमल हासन की फिल्म विक्रम को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है.
Jawan: सलमान खान ने शेयर किया शाहरुख खान की फिल्म जवान का टीजर, बोले 'भाई रेडी हैं'
Aashram Season 4: बॉबी देओल की वेब सीरीज आश्रम सीजन 4 का टीजर हुआ रिलीज, इस दिन देगी दस्तक
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)