Gangubai Kathiawadi Update: ओटीटी पर रिलीज होगी Alia Bhatt की फिल्म 'गंगुबाई काठियावाड़ी' ? मेकर्स ने दिया बड़ा बयान
कोरोना महामारी की वजह से पिछले काफी वक्त से बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों की रिलीज बीच में ही रूकी हुई है. वहीं अब हाल ही में आलिया भट्ट की फिल्म 'गंगुबाई काठियावाड़ी' को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है.
करीब डेढ़ साल से बॉलीवुड की कोई फिल्म कोरोना महामारी के चलते बड़े पर्दे पर रिलीज नहीं हो पाई है. इस वजह से कई बड़ें प्रोड्यूसर को भारी नुकसान भी झेलना पड़ा है. वहीं कुछ ने इस नुकसान से बचने के लिए अपनी फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दी. खबरों की माने तो आलिया भटट् की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी भी प्रोड्यूसर ओटीटी पर रिलीज करने वाले थे.लेकिन हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए एक बड़ा बयान दिया है.
बड़े पर्दे पर रिलीज होगी फिल्म – संजय लीला भंसाली
रिपोर्ट के मुताबिक, संजय लीला भंसाली का मानना है कि इस फिल्म को हमने बड़े खास तरीके से तैयार किया है. और इसमें दिखाई गए सभी सीन्स और इमोशन्स को बड़े पर्दे पर देखा जा सकता हैं. बता दें कि ये फिल्म उनकी अभी तक की सबसे बड़ी फिल्म है. इसलिए इसे किसी भी तरह से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ट्रांसफर नहीं किया जा सकता है. रिपोर्ट के अनुसार फिल्म को लेकर मेकर्स ने अब फैसला किया है कि ये फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएगी. क्योंकि वो नहीं चाहते कि उनकी ऑडियंस इस फिल्म से निराश हो.
फिल्म में आलिया का दिखेगा दमदार किरदार
बता दें कि आलिया भट्ट इस फिल्म में अभी तक को सबसे बोल्ड और दमदार किरदार निभाने जा रही हैं. वो फिल्म में गंगा हरजीवनदास उर्फ गंगुबाई कोठेवाली का रोल कर रही हैं. वहीं फिल्म में उनते साथ अजय देवगन, हुमा कुरैशी, इमरान हाशमी, सीमा पाहवा और विजय राज जैसे बड़े कलाकार भी नजर आने वाले हैं. वहीं खबर ये भी है कि मेकर्स अब फिल्म की नई रिलीज डेट पर विचार कर रहे हैं.
इस फिल्म में भी नजर आएंगी आलिया
मालूम हो कि, आलिया इस फिल्म के अलावा रणबीर कपूर के साथ 'ब्रह्मास्त्र' में भी नजर आने वाली हैं. ये कपल पहली बार एक-दूसरे के साथ स्क्रीन शेयर करने वाला हैं. फिल्म में शाहरुख खान भी दिखाई देने वाले हैं. वहीं फैन्स भी इसको लेकर काफी एक्साइटिड हैं.
ये भी पढ़ें-
बिकिनी पहन रेत में लिपटी नजर आईं Disha Patani, कातिलाना अंदाज ने फैन्स को बनाया दीवाना