एक्सप्लोरर
Advertisement
Mungda के रीमेक पर बोलीं सोनाक्षी सिन्हा, आज की पीढ़ी के लिए कर रहे हैं फेमस गानों को रिक्रिएट
फिल्म 'टोटल धमाल' में अपने हालिया डांस नंबर 'मुंगड़ा' के लिए सोनाक्षी उन लोगों की नाराजगी झेल रही हैं जो इस गाने के ओरिजनल संस्करण के प्रशंसक हैं.
'मुंगड़ा' गाने के रीक्रिएटेड संस्करण के वीडियो में दिखाई देने वाली अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा का कहना है कि निर्माता वर्तमान पीढ़ी के लिए प्रसिद्ध गानों को फिर से बना रहे हैं. फिल्म 'टोटल धमाल' में अपने हालिया डांस नंबर 'मुंगड़ा' के लिए सोनाक्षी उन लोगों की नाराजगी झेल रही हैं जो इस गाने के ओरिजनल संस्करण के प्रशंसक हैं.
आलोचना पर प्रतिक्रिया देते हुए सोनाक्षी ने कहा, "मुझे भी पहला वाला गाना बेहतर लगता है और उसकी इसके साथ कोई तुलना नहीं है. जब हम किसी गाने को दोबारा बनाते हैं तो उस वक्त हम नहीं सोचते कि हम उस गाने को असली वाले से बेहतर बनाएंगे क्योंकि जब आप कोई प्रसिद्ध गाना फिर से रिक्रिएट कर रहे होते हैं तब उसकी तुलना करने का कोई मतलब नहीं होता है."
उन्होंने कहा, "हम केवल उसे रीपैकेज करने का और आज की पीढ़ी को देने का प्रयास कर रहे हैं, जो पुराने गाने नहीं सुनती है. फिल्म के निर्माताओं ने मुझे बताया था कि वे मुझे गाने का हिस्सा बनाना चाहते हैं क्योंकि वे किसी और को इसमें परफार्म करते नहीं देख पा रहे हैं. एक कलाकार के रूप में मेरे लिए यह बड़ी बात यह है कि इसे बनाने वालों को लगता है कि मैं गाने के साथ न्याय करूंगी. मैं काफी खुश हूं." ओरिजनल 'मुंगड़ा' गीत ऊषा मंगेशकर ने गाया था, जिसमें संगीत राजेश रोशन ने दिया था और गाने के बोल मजरूह सुल्तानपुरी ने लिखे थे और जिसमें हेलेन ने नृत्य किया था. 'मुंगड़ा' गाने के रीक्रिएटेड संस्करण को ज्योतिका टांगरी, शान और शुबरो गांगुली ने गया है जबकि गाने के संगीत निर्देशक गौरव-रोशिन हैं. यहां देखें सोनाक्षी सिन्हा का 'मुंगड़ा' सॉन्ग
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement