आलोचना पर प्रतिक्रिया देते हुए सोनाक्षी ने कहा, "मुझे भी पहला वाला गाना बेहतर लगता है और उसकी इसके साथ कोई तुलना नहीं है. जब हम किसी गाने को दोबारा बनाते हैं तो उस वक्त हम नहीं सोचते कि हम उस गाने को असली वाले से बेहतर बनाएंगे क्योंकि जब आप कोई प्रसिद्ध गाना फिर से रिक्रिएट कर रहे होते हैं तब उसकी तुलना करने का कोई मतलब नहीं होता है."
उन्होंने कहा, "हम केवल उसे रीपैकेज करने का और आज की पीढ़ी को देने का प्रयास कर रहे हैं, जो पुराने गाने नहीं सुनती है. फिल्म के निर्माताओं ने मुझे बताया था कि वे मुझे गाने का हिस्सा बनाना चाहते हैं क्योंकि वे किसी और को इसमें परफार्म करते नहीं देख पा रहे हैं. एक कलाकार के रूप में मेरे लिए यह बड़ी बात यह है कि इसे बनाने वालों को लगता है कि मैं गाने के साथ न्याय करूंगी. मैं काफी खुश हूं."
ओरिजनल 'मुंगड़ा' गीत ऊषा मंगेशकर ने गाया था, जिसमें संगीत राजेश रोशन ने दिया था और गाने के बोल मजरूह सुल्तानपुरी ने लिखे थे और जिसमें हेलेन ने नृत्य किया था. 'मुंगड़ा' गाने के रीक्रिएटेड संस्करण को ज्योतिका टांगरी, शान और शुबरो गांगुली ने गया है जबकि गाने के संगीत निर्देशक गौरव-रोशिन हैं.
यहां देखें सोनाक्षी सिन्हा का 'मुंगड़ा' सॉन्ग