बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम की फिल्म 'द डिप्लोमैट' इन दिनों चर्चा में हैं. कम बजट में बनी फिल्म ने एक हफ्ते से कम समय में ही अपना बजट वसूल कर लिया है. हालांकि, मेकर्स इस फिल्म की मार्केटिंग नहीं कर रहे हैं. जॉन अब्राहम ने कहा है कि फिल्म अभी बॉक्स ऑफिस पर टिकेगी और स्टुडियो को भरोसा दिखाकर इसका प्रमोशन करना चाहिए. 


ओटीटी प्लेटफॉर्मस ने 'द डिप्लोमैट' को किया था रिजेक्ट


पिंकविला से एक इंटरव्यू में बात करते हुए जॉन अब्राहम ने ये भी बताया कि  रिलीज से पहले कई ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने इस फिल्म को बेकार कहकर रिजेक्ट कर दिया. एक्टर ने कहा, 'कई ओटीटी चैनलों ने 'द डिप्लोमैट' को ठुकरा दिया क्योंकि उन्हें यह फिल्म शानदार नहीं लगी. अब आप उनसे पूछ सकते हैं, आप पता लगा सकते हैं कि ये कौन से चैनल हैं. आप पता करें कि ये चैनल कौन हैं जिन्होंने फिल्म को रिजेक्ट कर दिया, उसे बाहर फेंक दिया.


एक्टर ने बताया कि इसके बाद स्टूडियो को भी शायद डर लगता है और उन्हें लगता है कि फिल्म अच्छी नहीं है, किसी को पसंद नहीं आ रही, और वे इसे डिब्बे में रख देते हैं. 


जॉन ने कहा, 'लेकिन आपको समझना होगा कि स्टूडियो इन फिल्मों में पैसा लगाता है. इसलिए कभी-कभी उनका डर जायज होता है. 'द डिप्लोमैट' के मामले में हमने स्टूडियो को गलत साबित किया, हमने ओटीटी को गलत साबित किया, हमने सबको गलत साबित किया.'


'द डिप्लोमैट' ने बॉक्स ऑफिस पर बजट वसूला


बता दें कि 'द डिप्लोमैट' फिल्म करीब 20 करोड़ के बजट में बनी है और रिलीज के सात दिनों के भीतर ही इसने अपना बजट वसूल कर लिया है. जॉन अब्राहम को लगता है कि स्टुडियो को अब मौके का फायदा उठाना चाहिए और फिल्म की मार्केटिंग पर ध्यान देना चाहिए.


एक्टर ने कहा, 'स्टूडियो को इस फिल्म को मार्केट करना चाहिए क्योंकि आप कुछ ऐसा मार्केट नहीं कर रहे जो किसी ने देखा नहीं, आप कुछ ऐसा मार्केट कर रहे हैं जिसे लोगों ने देखा और कहा कि ये शानदार फिल्म है. अब गेंद हमारे पास नहीं है, शिवम और जॉन अब्राहम ने अपना काम कर दिया. अब स्टूडियो पर है कि वे अपनी ताकत लगाएँ और इस फिल्म को अगले 2, 3, 4, 5, 6 हफ्तों तक चलाएँ क्योंकि इसके पास टिकने की ताकत है. हाँ, 'द डिप्लोमैट' के पास टिकने की ताकत है.'






'द डिप्लोमैट' बॉक्स ऑफिस पर टिकेगी


उन्होंने ये भी कहा, 'मेरे शब्दों को नोट कर लें, 'द डिप्लोमैट' टिकेगा, टिकेगा, टिकेगा. ये तभी गिरेगा अगर स्टूडियो और डिस्ट्रीब्यूटर इस पर भरोसा खो देंगे. 


जॉन ने मार्केटिंग को समझाते हुए कहा, 'मेरा 40 इंटरव्यू देना मार्केटिंग नहीं है. मार्केटिंग में चार पी होते हैं- प्रोडक्ट, प्लेस, प्राइस और प्रमोशन. आप ये जानते हैं. 40 इंटरव्यू देकर मैं सिर्फ चार में से एक पी को संबोधित कर रहा हूँ. मार्केटिंग को पूरा करने के लिए और भी फैक्टर्स हैं- प्रेस, प्रिंट, टीवी, और अब डिजिटल, जो शायद सबसे जरूरी है. आप लोगों को इसे देखने के लिए कैसे लाते हैं? ये स्टूडियो का अधिकार है. स्क्रीन्स को कैसे होल्ड करते हैं, ये डिस्ट्रीब्यूटर का अधिकार है.' 


 



एक्टर ने ये भी बताया कि स्टूडियो और डिस्ट्रीब्यूटर्स सिर्फ बॉक्स ऑफिस नंबर्स देखते हैं और कहते हैं कि अगर नंबर नहीं मिले तो हम इसे आगे नहीं बढ़ाएँगे. 


आपको बता दें कि ये एक पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म है जिसे शिवम नायर ने डायरेक्ट किया है. रितेश शाह ने इसे लिखा है जो इससे पहले 'पिंक' और 'कहानी' में अपना दम दिखा चुके हैं. 'द डिप्लोमैट’ में जॉन अब्राहम ने जेपी सिंह की भूमिका निभाई है. इस फिल्म के मुख्य कलाकारों में सादिया खातिब, कुमुद मिश्रा और शारीब हाशमी हैं. 


यह भी पढ़ें


Sikandar का हिट होना बेहद आसान, सिर्फ उतना कमाना होगा जितना Chhaava ने 15 दिन में कमाया था