मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘जॉली एलएलबी-2’ की मेकिंग रिलीज की गई है. मेकिंग में फिल्म के मुख्य किरदार जॉली के बारे में काफी कुछ बताया गया है. वकील बनने के लिए अक्षय ने खुद को किस तरह से तैयार किया और कैसे उन्होंन फिल्म के सीन्स को अंजाम दिया सब कुछ.
इन सब बातों को बताया गया है. अक्षय ने भी फिल्म के निर्देशक सुभाष कपूर के बारे में काफी कुछ बताया है. आपको बता दें कि ‘जॉली एलएलबी-2’ साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ का सीक्वेल है. इस फिल्म के पहले भाग में अरशद वारसी और बोमन ईरानी ने मुख्य भूमिका निभाई थी.
इस फिल्म में अक्षय के साथ हुमी कुरैशी नजर आएंगी. फिल्म 10 फरवरी को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी.