Race 3: देखिए कैसे शूट हुआ जैकलीन और डेजी शाह का स्टंट सीन, सलमान को मारी किक
'रेस 3' की रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर एक फिल्म का मेकिंग वीडियो सामने आया है जिसमें जैकलीन औक डेजी शाह फाइट के लिए जबरदस्त एक्शन और स्टंट करती दिखाई दे रही हैं.
![Race 3: देखिए कैसे शूट हुआ जैकलीन और डेजी शाह का स्टंट सीन, सलमान को मारी किक Making Video of Race 3 Jacqueline Fernandez and Daisy Shah stunt for fight Race 3: देखिए कैसे शूट हुआ जैकलीन और डेजी शाह का स्टंट सीन, सलमान को मारी किक](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/06/20105703/salman-khan.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: बेहतरीन स्टार कास्ट से लबरेज फिल्म 'रेस 3' शूटिंग की शुरुआत से ही लाइमलाइट में बनी हुई है. रिलीज से पहले शूटिंग के दौरान फिल्म के सेट से सामने आने वाली तस्वीरों ने फैंस का जितना अटेंशन लिया अब फिल्म की रिलीज के बाद बिहाइंड द सीन वीडियोज सोशल मीडिया पर सामने आ रहे जिन्हें फैंस काफी पंसद कर रहे हैं. हाल ही में यू-ट्यूब पर इस फिल्म का एक मेकिंग वीडियो सामने आया है जिसमें जैकलीन और डेजी शाह फिल्म में अपनी जबरदस्त एक्शन फाइट के लिए तैयारियां कर रही हैं.
'रेस 3' की धमाकेदार कमाई के बीच 'रेस 4' को लेकर हुआ ये बड़ा ऐलान
वीडियो को देखने के बाद साफ है कि फिल्म में दिखाई दोनों के बीच की फाइट को शूट करने के लिए जैकलीन और डेजी ने काफी मेहनत की है. इस वीडियो में दोनों ही काफी मुश्किल स्टंट सीन करती दिखाई दे रही हैं. बता दें कि फिल्म में एक सीन है जहां दोनों एक्ट्रेस के बीच कहासुनी हो जाती है और वे आपस में लड़ने लगती हैं. फाइट सीक्वेंस के लिए जैकलीन और डेजी ने जमकर मेहनत की है.
इस वीडियो में सलमान खान समेत फिल्म की पूरी टीम नजर आ रही है. साथ ही सभी इस दौरान काफी मस्ती करते भी दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में साफ है कि सलमान खान जैतकलीन और डेजी की इस प्रैक्टिसमें मदद भी कर रहे हैं. इतना ही नहीं जैकलीन सलमान को किक मारते हुए भी दिखती हैं. इस वीडियो में सलमान खान, अनिल कपूर और डायरेक्टर रेमो डीसूजा जैकलीन और डेजी शाह की कड़ी मेहतन के बारे में भी बात कर रहे हैं.
BOX OFFICE: 'रेस 3' ने पास किया मंडे टेस्ट; 4 दिनों में कमाई 120 करोड़ के पार
रेमो डिसूजा कह रहे हैं कि ''जैकलीन बहुत मेहनती हैं, उनसे जितना भी काम करवा लो. वहीं डेजी डांसर हैं इसलिए एक्शन सीन्स के दौरान उन्हें काफी मदद मिली.'' वहीं सलमान कहते हैं कि ''जैकी ने शेरनी की तरह काम किया है. डेजी ने फिल्म के लिए बहुत मेहनत की है.''
साथ ही उन्होंने बताया कि डेजी शाह ने भी पूरे डिवोशन के साथ इस एक्शन फिल्म के लिए काफी मेहनत की है. जैकलीन कहती हैं ''हमें एकदम रियल एक्शन सीन्स फिल्माने थे.'' अनिल कपूर ने बताया है कि फिल्मों के इतिहास में दो हीरोइनों को ऐसे स्टंट और फाइट करते उन्होंने पहली बार देखा है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)