नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन और बनिता संधू स्टारर फिल्म ‘अक्टूबर’ का एक मेकिंग वीडियो रिलीज किया गया है. वीडियो में दिखाया गया है कि होटल में काम करने आने वाले ट्रेनी कर्मचारी अगर सही से काम न करें तो उन्हें लाइन पर लाने के लिए होटेल वाले क्या-क्या करवाते हैं. फिल्म ‘अक्टूबर’ में वरुण धवन एक ऐसे होटल कर्माचारी की भूमिका निभा रहे हैं जो अपना काम सही ढंग से नहीं करता. यही वजह है कि उन्हें लाइन पर लाने के लिए होटल वाले कई तरह के काम करवाते हैं.
वीडियो में वरुण धवन उर्फ दानिश वालिया झाड़ू लगाने से लेकर मच्छर तक मारने का काम करते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा वो गाड़ी का टायर भी बदल रहे हैं. वीडियो में फिल्म के निर्देशक शूजित सरकार बताते हैं कि होटलों में ट्रेनी कर्मचारियों को लाइन पर लाने के लिए और अनुशासन सिखाने के लिए कई तरह के कामों में लगा दिया जाता है.
इस मेकिंग वीडियो में वरुण कहते हैं कि उन्होंने पहले ही दिन शेफ का काम किया, सफाई की, टॉयलेट साफ किए, भारी मशीनों को चलाया यहां तक की मच्छर भी मारे. शूजित सरकार ने बताया कि वरुण से ये सारे काम इसलिए करवाए गए ताकि वो सीख जाए कि होटल में कैसे काम होता है.
आपको बता दें कि फिल्म का ट्रेलर पहले ही काफी पसंद किया जा रहा है. लोग अपने-अपने हिसाब से फिल्म की कहानी का अभी से ही अंदाजा लगा रहे हैं. इसके अलावा फिल्म का गाना भी लोगों को पसंद आया है. इस फिल्म से अभिनेत्री बनिता संधू बड़े परदे पर डेब्यू कर रही हैं. फिल्म 13 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
यहां देखें फिल्म का गाना 'ठहर जा'...