राहुल गांधी से मिले कमल हासन, कहा- तमिलनाडु की राजनीति को लेकर की चर्चा
कमल हासन ने आज दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की. इस मुलाकात का जिक्र राहुल गांधी और कमल हासन दोनों ने ही अपनी इस मुलाकात की जानकारी माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के जरिए दी.
नई दिल्ली: कमल हासन ने आज दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की. इस मुलाकात का जिक्र राहुल गांधी और कमल हासन दोनों ने ही अपनी इस मुलाकात की जानकारी माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के जरिए दी. राहुल गांधी ने कमल हासन के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, ''आज दिल्ली में कमल हासन से हुई मुलाकात मजेदार रही . हमने तमिलनाडु की राजनीति सहित कई अन्य अहम मुद्दों पर बात की, जिनके लिए हम दोनों की ही पार्टियां चिंतित हैं. ''
राहुल गांधी के इसी ट्वीट को कोट करते हुए कमल हासन ने ट्वीट किया, ''शुक्रिया राहुल गांधी जी आपके समय और जानकारी के लिए. मुझे उम्मीद है कि हमारी बातचीत से आपके लिए भी महत्वपूर्ण रही होगी. ''
Thank you @RahulGandhi Ji for the time and inputs. Hope our conversation was useful to you as well. https://t.co/1WyvAQf4FK
— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) June 20, 2018
इसके अलावा कमल हासन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये एक फॉर्मल मुलाकात थी और इस दौरान हमने तमिलनाडु की राजनीति को लेकर बात की.
#Delhi: Makkal Needhi Maiam founder Kamal Hassan met Congress President Rahul Gandhi, says, "It was a formal courtesy meeting. We spoke about Tamil Nadu politics." pic.twitter.com/qRJP73FN33
— ANI (@ANI) June 20, 2018
आज दिल्ली में EC से मिले कमल हासन
अपनी नई पार्टी मक्कल नीधि मय्यम (एमएनएम) के प्रमुख कमल हासन ने बुधवार को निर्वाचन आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की. उन्होंने विश्वास जताया कि उनकी राजनीतिक पार्टी का पंजीकरण एक सप्ताह के आसपास पूरी हो जाएगा. बैठक के बाद उन्होंने संवाददाताओं को बताया, "यह एक सामान्य प्रक्रिया है. अधिकारियों ने कुछ सवाल पूछे और हमने उन्हें जवाब दिए. कोई बड़ी आपत्ति नहीं है."
यह पूछे जाने पर कि क्या पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, कमल ने कहा, "इसका जल्द ही तार्किक निष्कर्ष निकलकर सामने आएगा. वह एक सप्ताह या 10 दिन में इस पर फैसला लेंगे." उन्होंने कहा कि चुनाव चिन्ह के बारे में उन्होंने अभी कुछ नहीं कहा, क्योंकि इस पर बाद में फैसला लिया जाएगा.