Arbaaz Khan and Malaika Arora Marriage: मलाइका अरोड़ा अपने स्टाइल और फैशन के लिए काफी मशहूर हैं. उन्होंने कई फिल्मों में हिट आइटम सॉन्ग किए हैं. उनमें छइयां छइयां और मुन्नी बदनाम हुई जैसे गाने काफी फेमस हुए हैं. इसके साथ मलाइका अरोड़ा अपनी पर्सनल लाइफ के चलते भी काफी सुर्खियां बटोर चुकी हैं. मलाइका अरोड़ा ने सलमान खान (Salman Khan) के भाई अरबाज खान से शादी की, लेकिन 2017 में उन्होंने अपने 19 साल पुराने रिश्ते को खत्म कर दिया. मलाइका और अरबाज की शादी भी बहुत फिल्मी अंदाज में दो बार हुई थी.
मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान की शादी
मलाइका और अरबाज की पहली मुलाकात एक कॉफी ऐड के शूट के टाइम हुई थी. इस मुलाकात के बाद दोनों की नजदीकियां बढ़ने लगीं. इसके बाद दोनों ने पूरे पांच साल तक एक दूसरे को डेट किया. डेट करने के पांच साल बाद 12 दिसंबर 1998 को दोनों ने शादी कर ली. दोनों की शादी बहुत फिल्मी अंदाज में संपन्न हुई थी.
इसकी वजह दोनों का अलग-अलग धर्मों से होना बताया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मलाइका और अरबाज़ ने पहले चर्च में ईसाई रीति रिवाज से शादी की और फिर दोनों ने इस्लामिक रीति रिवाज के साथ निकाह किया. इस तरह दोनों उस वक्त एक दूजे के हो गए थे.
हालांकि अब मलाइका (Malaika) और अरबाज़ (Arbaaz) की राहें जुदा हो गई हैं. दोनों ने साल 2017 में अपने 19 साल पुराने रिश्ते को हमेशा के लिए खत्म कर लिया था. मलाइका अरबाज़ का अरहान (Arhaan) नाम का एक बेटा भी है. दोनों के अलगाव से उनके फैंस को एक गहरा शॉक लगा.
पहली ही फिल्म की शूटिंग के दौरान Bobby Deol का टूट गया था पैर, आज भी लगी है रॉड