New Year Celebrations: नए साल पर बॉलीवुड के हॉट कपल अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा ने अपने रिश्ते को नया मोड़ दिया है. पहले ये सितारे एक दूसरे के साथ तो नज़र आते थे लेकिन कैमरे के सामने कभी ये दोनों एक दूसरे के करीब नज़र नहीं आते थे, लेकिन अब नए साल में इन दोनों ने अपने रिश्ते को एक कदम आगे बढ़ाया है. नए साल पर ये दोनों सितारे एक दूसरे का हाथ थामें नज़र आए.


बॉलीवुड में न्यू ईयर का जश्न बहुत ही धमाकेदार तरीके से मना. कुछ सितारे इस जश्न के लिए देश से बाहर गए तो कुछ ने घर पर ही सेलिब्रेट किया. इस खास मौके पर अर्जुन कपूर के चाचा संजय कपूर ने न्यू ईयर पार्टी रखी जिसमें ये अभिनेता मलाइका के साथ पहुंचे. पार्टी के बाद ये तस्वीरें देखने को मिली जिसमें अर्जुन कपूर मलाइका का हाथ थामे घर के लिए रवाना होते दिखे. ये तस्वीर इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है.


 





इस पार्टी की एक तस्वीर संजय कपूर ने भी पोस्ट की जिसमें उनकी पत्नी, करन जौहर, मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर नज़र आ रहे हैं. इस तस्वीरो को पोस्ट करते हुए संजय कपूर ने लिखा- फैमिली. इसे देखकर तो यही कहा जा सकता है कि संजय कपूर ने मलाइका और अर्जुन के रिश्ते को मंजूरी दे दी है. अक्सर ही ये जोड़ी संजय कपूर के घर पार्टी करने पहुंचती है.



पार्टी के बाद दोनों सितारे एक ही गाड़ी में साथ-साथ रवाना हुए. हमेशा अर्जुन अपना चेहरा छिपाते हैं लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ. उन्होंने पैपराजी को पोज भी दिया और थैंक्यू कहा.



इनकी शादी की खबरें काफी समय से आ रही हैं. हाल ही में जब अर्जुन कपूर से कॉफी विद करन में शादी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अब वो शादी रचा सकते हैं.