जब मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान को दो बार करनी पड़ी थी शादी, फिर यूं हुआ रिश्ते का अंत
मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान का जब तलाक हुआ तो इससे उनके परिवार और फैंस को तगड़ा झटका लगा था. किसी को उम्मीद नहीं थी कि इतने प्यारे कपल अलग जाएंगे.
![जब मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान को दो बार करनी पड़ी थी शादी, फिर यूं हुआ रिश्ते का अंत malaika arora arbaaz khan wedding story know interesting facts about it जब मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान को दो बार करनी पड़ी थी शादी, फिर यूं हुआ रिश्ते का अंत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/02/8b0edd52538615e89ffebdd264ec1544_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड की आइटम गर्ल के नाम से पॉपुलर मलाइका अरोड़ा अपने फैशन सेंस और ग्लैमर की वजह से हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं. उन्होंने अपने करियर (Malaika Arora Career) में कई आइटम सॉन्ग किए हैं. जिनमें से सबसे ज्यादा चर्चा में रही मुन्नी बदनाम हुई. साल 2010 में जब ये गाना रिलीज हुआ था तब हर किसी के जुबां पर छाया रहता था. मलाइका अरोड़ा ने सलमान खान के भाई अरबाज खान के संग शादी की थी, हालांकि साल 2017 में दोनों ने अपनी राहें अलग कर लीं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसके पीछे का कारण अर्जुन कपूर के संग मलाइका के रिश्तों को बताया जाता है. इन दिनों मलाइका और अर्जुन का रिश्ता खूब चर्चा में है.
अक्सर दोनों को एक साथ देखा जाता है. मालूम हो मलाइका ने अपने करियर की शुरुआत टीवी चैनल एमटीवी में बतौर वीजे के तौर पर की थी. लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी तब मिली जब शाहरुख खान के संग वो ट्रेन की छत पर छइया-छइया करती हुई नजर आईं. मलाइका ने ये आइटम सॉन्ग साल 1999 में शाहरुख खान के साथ उनकी फिल्म दिल से के लिए किया था. अरबाज खान से साल 1993 में एक कॉफी एड शूट के दौरान मलाइका की मुलाकात हुई थी. शूट करते-करते दोनों की दोस्ती हो गई. उसके बाद धीरे-धीरे दोनों करीब आने लगे. अपने प्यार के रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए साल 1998 में 12 दिसंबर को इस कपल ने शादी कर ली.
कई बार मलाइका अपने और अरबाज के रिश्ते के बारे में मीडिया से बात कर चुकी हैं. लगभग 5 साल तक मलाइका और अरबाज ने एक दूसरे को डेट किया था. उसके बाद मलाइका अरोड़ा ने खुद ही अरबाज खान को प्रपोज किया. मलाइका ने इस बारे में बाद करते हुए कहा था कि अरबाज बहुत ही शर्मीले इंसान हैं. इसी वजह से थक हार कर उन्हें प्रपोज करना पड़ा. साल 2002 में दोनों को एक बेटा हुआ जिसका नाम अरहान है. लेकिन बहुत कम लोग इस बारे में जानते हैं कि एक दिन में ही मलाइका और अरबाज ने दो बार शादी की थी.
दरअसल, मामला ये था कि मलाइका एक क्रिश्चियन परिवार से थीं और अरबाज मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखते थे. ऐसे में इस कपल ने पहले चर्च में शादी की और उसके बाद मुस्लिम रीति रिवाजों से निकाह किया. ये रिश्ता कुछ सालों तक काफी अच्छा चला. बाद में दोनों की जिदंगी में ऐसा मोड़ आया जिसके बारे में न तो उन्होंने कभी सोचा था और न उनके फैंस ने ही सोचा था. अंत में 2017 में दोनों ने अलग होना ही ठीक समझा.
ये भी पढ़ें:- कपिल शर्मा शो से विदा ले रही हैं सुमोना चक्रवर्ती? एक्ट्रेस ने सुनाया अपना फैसला
ये भी पढ़ें:- कभी जहर खाकर जान देना चाहती थीं सपना चौधरी, आज करोड़ों लोगों के दिलों पर करती हैं राज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)