Watch: मलाइका के आइकॉनिक गाने पर अपनी लेडी लव के साथ डांस करते दिखे अर्जुन कपूर, जबरदस्त दिखी कपल की केमिस्ट्री
Malaika Arjun Video: अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा अक्सर एक साथ स्पॉट होते हैं. बीते दिन मशहूर फैशन डिजाइनर के वेडिंग बैश में शामिल होकर कपल महफिल का रंग जमाते नजर आए, जिसका एक वीडियो वायरल हो रहा है.
Kunal Rawal's Pre-Wedding Bash: अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा इंडस्ट्री के मशहूर स्टार कपल्स में से एक हैं. दोनों काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. ऐसे में इनके फैंस लंबे समय से दोनों की शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ स्पॉट किए जाते हैं. अब इन दोनों का एक वीडियो इंटरनेट पर हर किसी का दिल जीत रहा है.
दरअसल, मशहूर फैशन डिजाइनर कुणाल रावल और अर्पिता मेहता ने अपने प्री वेडिंग बैश का आयोजन किया था. इनके इस जगमगाती शाम को रौशन करने कई सितारे पहुंचे थे. इनमें मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर भी थे, जिन्होंने अपनी केमिस्ट्री से महफिल लूट लेने का काम किया. सोशल मीडिया पर सेलिब्रेटी फोटोग्राफर मानव मंगलानी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें मलाइका अपने आइकॉनिक गाने 'छैयां छैयां' (Chaiyya Chaiyya) पर ठुमके लगाती नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
साल 1998 आई फिल्म 'दिल से' में मलाइका का यह एकमात्र आइटम नंबर था, जिसके बाद से वह लोगों की नजरों में डांसिंग डीवा बन गईं. खास बात यह है कि अर्जुन कपूर भी इसमें उनका साथ दे रहे हैं. दोनों इस दौरान ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रहे हैं. दोनों ने मानो महफिल की समा बांध डाली हो.
चर्चा में रहा था कपल का रैंप वॉक
कुणाल रावल के लिए इससे पहले भी एक रैंप वॉक के लिए अर्जुन मलाइका साथ आ चुके हैं. इस इवेंट से कई झलकें वायरल हुई थीं. अर्जुन के रैंप वॉक के दौरान मलाइका ने उन्हें खूब चीयर किया था. एक्टर ने भी अपनी लेडी लव को फ्लाइंग किस दिया था. वीडियो में दोनों की प्यार भरी केमिस्ट्री (Arjun Malaika Relationship) देखने मिली थी.
यह भी पढ़ें- आशिकी हिट होते ही बदल गई थी Anu Aggarwal की किस्मत लेकिन एक हादसे से बर्बाद हो गई ज़िंदगी!
दिल्ली में नहीं होगा Munawar Faruqui का शो, VHP की धमकी के बाद दिल्ली पुलिस ने उठाया ये बड़ा कदम