11 साल छोटे एक्टर के प्यार में पड़ी थी ये एक्ट्रेस, खान फैमिली की बनी थी बहू, अब जी रही ऐसी जिंदगी
Malaika Arora Love Life: मलाइका अरोड़ा अपनी लव लाइफ को लेकर खबरों में रही हैं. उन्होंने अरबाज खान के साथ शादी की थी. इस शादी से उन्हें एक बेटा भी है.

Malaika Arora Love Life: 'मुन्नी बदनाम हुई' और 'चल छैया छैया' जैसे सुपरहिट आइटम सॉन्ग देने वाली मलाइका अरोड़ा अपनी डांसिंग स्किल्स और फैशन स्टेटमेंट के लिए जानी जाती हैं. मलाइका अरोड़ा प्रोफेशनल लाइफ के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी खबरों में रही हैं. एक्ट्रेस ने पहले सलमान खान के भाई अरबाज के साथ शादी की थी.
अरबाज खान संग हुई थी शादी
मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान ने यंग एज में 1998 में शादी की थी. दोनों एक बेटे अरहान के पेरेंट्स भी हैं. हालांकि, उन्होंने शादी के 20 साल बाद तलाक लेने का फैसला लिया. उन्होंने शादी बचाने की कोशिश की थी लेकिन वो ऐसा कर नहीं पाए और दोनों ने 2017 में तलाक ले लिया था.
मलाइका और अरबाज की शादी और फिर तलाक काफी खबरों में रहा था.
अर्जुन कपूर संग अफेयर
अरबाज से अलग होने के बाद उन्होंने 11 साल छोटे एक्टर अर्जुन कपूर को डेट किया. बता दें कि मलाइका अरोड़ा 50 साल की हैं और अर्जुन कपूर 39 साल के हैं. मलाइका और अर्जुन ने 2018 में डेटिंग शुरू की थी. दोनों ने अपने रिलेशनशिप को पहले सीक्रेट रखा, लेकिन फिर इसे इंस्टा ऑफिशियल कर दिया था. वो अपने रिलेशनशिप को लेकर ज्यादा बात तो नहीं करते थे. लेकिन सोशल मीडिया पर प्राइवेट पिक्चर्स शेयर करते थे. साथ में दोनों को स्पॉट किया जाता था.
View this post on Instagram
लेकिन पिछले कुछ समय से खबरें हैं कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है. मलाइका और अर्जुन ने ऑफिशियली इस पर कमेंट नहीं किया है.
इस शो में नजर आईं मलाइका
मलाइका के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो फिल्मों में आइटम नंबर करती हैं. उनके गाने अनारकली डिस्को चली, छैया छैया, ढोलना, आप जैसा कोई, काल धमाल, माही वे जैसे गाने कर चुकी हैं. पिछली बार उन्हें सॉन्ग Yek Number में देखा गया.
2022 में वो अपना शो मूविंग इन विद मलाइका लेकर आई थीं. इसमें उन्हें स्टैंडअप कॉमेडी करते हुए भी देखा गया था. इसके अलावा वो टीवी डांस रियलिटी शोज जज करती हैं. मलाइका अपनी फिटनेस का भी पूरा ध्यान रखती हैं. वो टीवी और फिल्मों में लगातार काम कर रही हैं.
बता दें कि मलाइका अरोड़ा का 23 अक्टूबर को बर्थडे है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

