Malaika Arora On Breakup With Arjun Kapoor:  बीते दिन एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर का 5 साल का रिश्ता टूट गया है और दोनों का ब्रेकअप हो गया है. इस खबर ने फैंस को काफी झटका दिया था. हालांकि अब फाइनली मलाइका ने अर्जुन कपूर संग अपने ब्रेकअप के रूमर्स पर चुप्पी तोड़ी है और सच बताया है.


मलाइका ने अर्जुन से ब्रेकअप के रूमर्स किए खारिज
बता दें कि मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर के साथ अपने ब्रेकअप के रूमर्स पर विराम लगा दिया है. दरअसल इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक दिवा के मैनेजर ने कंफर्म किया है कि वह अभी भी कपूर को डेट कर रही है और उनके अलग होने का दावा करने वाली खबरें झूठी हैं. रिपोर्ट के मुताबिक मैनेजर ने कहा,  "नहीं - नहीं सभी अफवाहें हैं,''


 






एक रिपोर्ट में मलाइका-अर्जुन के ब्रेकअप का किया गया था दावा
पिंकविला की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि मलाइका और अर्जुन ने 2019 में अपने रिश्ते को ऑफिशियल था लेकिन अब वे अलग हो गए हैं, रिपोर्ट के मुताबिक एक इनसाइडरर सूत्र ने बताया था, “मलाइका और अर्जुन के बीच बहुत खास रिश्ता था और वे दोनों एक-दूसरे के दिलों में खास जगह बनाए रखेंगे. उन्होंने अलग होने का फैसला कर लिया है और इस मामले में सम्मानजनक चुप्पी बनाए रखेंगे. वे किसी को भी अपने रिश्ते को खींचने की इजाजत नहीं देंगे. ”


रिपोर्ट में आगे लिखा गया था कि सूत्र ने कहा, “उनका एक लंबा, प्यार भरा, था जो अब ख़राब हो गया है. इसका मतलब ये नहीं है कि उनके बीच कोई मनमुटाव है. वे एक-दूसरे का बहुत सम्मान करते हैं और एक-दूसरे के लिए पिलर ऑफ स्ट्रेंथ हैं. इन सालों में उन्होंने अपने रिश्ते को काफी रिस्पेक्ट दी है. अलग होने का फैसला करने के बावजूद वे एक-दूसरे को वही सम्मान देना जारी रखेंगे. वे दोनों सालों से एक सीरियस रिलेशनशिप में थे, और वे उम्मीद करते हैं कि लोग इस इमोशनल टाइम में उन्हें स्पेस देंगे.




पिछले साल भी फैले थे मलाइका और अर्जुन के ब्रेकअप के रूमर्स
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर अपने कथित ब्रेकअप की वजब से सुर्खियों में छाए हों.पिछले साल भी दोनों के ब्रेकअप के रूमर्स फैले थे. कहा जा रहा था कि मलाइका से ब्रेकअप के बाद अर्जुन कुशा कपिला को डेट कर रहे हैं. हालांकि, ‘मसाबा मसाबा 2’ एक्ट्रेस ने बाद में अपने इंस्टाग्राम ब्रॉडकास्ट चैनल पर एक मैसेज शेयर किया था और ऐसी सभी अफवाहों को खारिज कर दिया था.


कुशा ने कहा था, “रोज़ अपने बारे में इतनी बकवास पढ़ कर मुझे अपना खुद से एक फॉर्मेट इंट्रोडक्शन करवाना पड़ेगा. जब भी मैं अपने बारे में बकवास पढ़ती हूं तो बस आशा और प्रार्थना करती हूं कि मेरी मम्मी ना पढ़ ले ये सब. उनकी सोशल लाइफ को बड़ा झटका लगा है. ''


ये भी पढ़ें:-Mr And Mrs Mahi Box Office Collection Day 1:‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ ने पहले दिन की छप्परफाड कमाई, राजकुमार राव के करियर की बनी सबसे बड़ी ओपनर