Malaika Arora Fees And Net Worth: मलाका अरोड़ा (Malaika Arora) बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत और बोल्ड एक्ट्रेस हैं. उनके फैशन सेंस को बहुत पसंद किया जाता है. इसके अलावा मलाइका फिटनेस के लिए यंगस्टर्स को प्रोत्साहित करती हैं. मलाइका फिल्मों में बहुत कम नजर आती हैं, लेकिन इसके बावजूद भी वह मोटी कमाई करती हैं. वह कुछ मिनटों के डांस परफॉर्मेंस के लिए बहुत ज्यादा फीस वसूलती हैं.


आइटम नंबर के लिए मोटी फीस लेती हैं मलाइका


मलाइका अरोड़ा पिछले दो दशक से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. वह ज्यादा फिल्में नहीं करती है, लेकिन एक आइटम नंबर के लिए तगड़ी फीस लेती हैं. Koimoi के अनुसार, मलाइका एक आइटम नंबर के लिए 1.5 करोड़ रुपये फीस लेती हैं. वह सिर्फ कुछ मिनटों के डांस परफॉर्मेंस से मोटी कमाई कर लेती हैं जबकि कई सारी एक्ट्रेसेस आज भी ऐसी हैं, जो इतनी फीस एक फिल्म में काम करने के लिए लेती हैं.






हर साल बढ़ रही नेट वर्थ 


एक्ट्रेस ने पिछले कुछ सालों में अपनी तगड़ी नेट वर्थ बना ली है, जो हर साल बढ़ रही है. साल 2021 में मलाइका की नेट वर्थ 73 करोड़ रुपये थी, जो साल 2022 में बढ़कर 100 करोड़ रुपये हो गई है. मलाइका आइटम नंबर के अलावा कई शोज को जज करती हैं. वहीं, ब्रैंड एंडोर्समेंट से भी वह कमाई करती हैं.






कई शोज को कर चुकी हैं जज


मलाइका कई रिएलिटी शोज को जज कर चुकी हैं, जिसमें 'नच बलिए', 'जरा नच के दिखा', 'झलक दिखलाजा', 'इंडियाज गॉट टैलेंट', 'इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल' और 'इंडियाज बेस्ट डांसर' शामिल हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो शो के एक एपिसोड के लिए 8 से 9 लाख रुपये तक की फीस लेती हैं.






मलाइका के पॉपुलर डांस नंबर्स


मलाइका अरोड़ा ने शाहरुख खान की फिल्म दिल से में आइटम सॉन्ग 'छैय्या छैय्या' में जबरदस्त डांस किया था, जो आज भी चर्चा में है. इसके अलावा वह 'रंगीलो मारो ढोलना', 'माही वे', 'काल धमाल', 'मुन्नी बदनाम हुई', 'अनारकली डिस्को चली', 'पांडे जी' जैसे आइटम नंबर्स पर अपने किलर डांस मूव्स से फैंस के दिलों में जगह बना चुकी हैं.






मलाइका अरोड़ा का अपकमिंग शो


मालूम हो कि इन दिनों मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपने नए शो मूविंग इन विद मलाइका (Moving In With Malaika) को लेकर सुर्खियों में हैं. ये शो 5 दिसंबर, 2022 से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा. इस शो में कई सितारे मेहमान बनकर पहुंचेंगे और अपने निजी जिंदगी के बारे में खुलासे करते हुए दिखेंगे.


यह भी पढ़ें-  टीवी एक्ट्रेस Eva Grover ने बयां किया दर्द, बोलीं- तलाक के बाद आईं दिक्कतें, अकेले बेटी को पालना नहीं है आसान