Malaika Arora Cheers For Arjun Kapoor: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई सेलिब्रिटी अपनी किसी तस्वीर या अपने किसी बयान की वजह से ट्रोल (Social Media Troll) होता रहता है. हाल ही में, मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) की बहन अमृता अरोड़ा को यूजर्स ने ट्रोल किया था. जिसके मलाइका और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने अमृता का साथ देते हुए ट्रोलर्स की क्लास लगाई थी. अब सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहने वाले अर्जुन कपूर एक बार फिर ट्रोलर के निशाने पर आए. हाल ही में, अर्जुन कपूर (Arjn Kapoor) ने अपनी मोमो खाते हुए तस्वीर शेयर की थी, जिसने ट्रोलर्स को हरी झंडी दिखा दी थी. अपनी तस्वीर की वजह से ट्रोलर के निशाने पर आ गए.


इस बार बॉयफ्रेंड को ट्रोलर से बचाने के लिए मलाइका अरोड़ा ने जबरदस्त एक्शन लिया है. मलाइका ने लिखा- 'डोंट लेट देम डल योर शाइन' यानी अपनी चमक को कम मत होने दो.






दरअसल, अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया जो उनके ट्रेनर नील के बारे में था. यूजर्स ने कमेंट में कहा, 'यार, आप भाग्यशाली ट्रेनर हैं कि आपको इस तरह का क्लाइंट मिला है.' लेकिन इस बार अर्जुन चुप नहीं बैठे और उन्होंने ट्रोलर की जमकर क्लास लगा दी. अर्जुन ने न केवल कमेंट सेक्शन में ट्रोलर को लताड़ लगाई, बल्कि अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी (Instagram Story) पर एक लंबा-चौडा नोट भी लिखा.


अर्जुन कपूर ने नोट में लिखा- 'यह उन लोगों के कमेंट के कारण है जो इस तरह से कीबोर्ड के पीछे छिप जाते हैं, दुनिया को यह विश्वास हो गया है कि फिटनेस हमेशा सबसे अच्छी दिखने वाली बॉडी को लेकर नहीं होता है बल्कि फिटनेस किसी भी व्यक्ति के लिए इससे कहीं अधिक है, जिसने कभी संघर्ष किया है. सिर्फ एक सामान्य स्वस्थ जीवन जीने के लिए, मानसिक रूप से खुश और शांत रहने के लिए खुद का ख्याल रखते हुए आप सबसे अच्छा कर सकते हैं.'


ये भी पढ़ें
पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख ने मूसेवाला की मां संग वीडियो किया शेयर, कही ऐसी बात आप भी हो जाएंगे हैरान


Jan Gana Mana के लिए पूजा हेगड़े ने मेकर्स से ली इतनी मोटी रकम, जानकर उड़ जाएंगे होश