अपने आईकॉनिक गाने छैयां छैयां पर मलाइका अरोड़ा ने लगाए ठुमके, डांस मूव्स पर टिकीं लोगों की नजरें
डांस की दिवा मलाइका अरोड़ा जब जब स्टेज पर आती हैं उनसे डांस करने की रिक्वेस्ट जरूर की जाती है. अब ऐसे ही एक डांस परफॉर्मेंस की वीडियो वायरल हो रही है.
![अपने आईकॉनिक गाने छैयां छैयां पर मलाइका अरोड़ा ने लगाए ठुमके, डांस मूव्स पर टिकीं लोगों की नजरें malaika arora dance performance on her iconic song chhaiya chhaiya video viral अपने आईकॉनिक गाने छैयां छैयां पर मलाइका अरोड़ा ने लगाए ठुमके, डांस मूव्स पर टिकीं लोगों की नजरें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/02/44b7e3ecf7044c58640d24c49c3e7837_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
फिट एंड ग्लैम टैग से नवाजी गईं सुपर मॉडल, बॉलीवुड एक्ट्रेस और एक बेहतरीन डांसर मलाइका अरोड़ा ने अपने डांस से स्टेज पर हमेशा ही आग लगाने का काम किया है. वह जब जब स्टेज पर आती हैं उनसे डांस करने की रिक्वेस्ट जरूर की जाती है. अब ऐसे ही एक डांस परफॉर्मेंस का वीडियो वायरल हो रहा है.
हाल ही में मायानगरी मुंबई में कई अवॉर्ड फंक्शन्स और ईवेंट्स का आयोजन हुआ, जहां स्टार्स का जमावड़ा देखने को मिला. इन्हीं में से एक में मलाइका अरोड़ा भी थीं. इस ईवेंट से अब एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में मलाइका अरोड़ा को छइयां छइयां गाने पर डांस करते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान हाल ही में मिस यूनिवर्स बनीं हरनाज संधू भी उनके साथ ठुमके लगाती दिखीं.
View this post on Instagram
वीडियो में यूं तो दोनों ही अपने जलवे बिखेरती नजर आ रहीं हैं, लेकिन इस आइकॉनिक गाने पर थिरकती मलाइका पर हर किसी की नजर टिक गई थी. उन्होंने फिल्म 'दिल से' के गाने छइयां छइयां पर अपने सिजलिंग डांस से लोगों को अचंभित कर दिया. इस दौरान उन्होंने ब्लैक कलर का फिशटेल हैवी गाउन पहना हुआ है. इसके बावजूद उन्होंने अपने आईकॉनिक स्टेप्स को कर लोगों का दिल जीत लिया. यही नहीं 46 की उम्र में आने के बाद भी वह स्टेज परफॉर्म करते समय काफी ज्यादा एनर्जेटिक लग रही हैं.
वीडियो मे आप देख सकते हैं, वह जिस तरह से स्टेज पर अपने सिजलिंग मूव्स दिखा रही हैं, उन्हें देख आज भी लोग उनकी उम्र को लेकर धोखा खा जाएंगे. वीडियो पर कमेंट करते हुए लोगों ने मलाइका को हरनाज से बेहतर बताया है. जानकारी के लिए बता दें कि साल 1998 आई फिल्म 'दिल से' में मलाइका का एकमात्र आइटम नंबर था, लेकिन इसके बाद मलाइका बॉलीवुड की डांसिंग-दिवा बन गईं.
यह भी पढ़ें-
जब जया बच्चन के सामने ही बिग बी ने होली में रेखा पर बरसाए थे प्यार के रंग, वीडियो वायरल
अनुष्का शर्मा को प्यार भरी निगाहों से निहारते दिखे विराट कोहली, हाई फैशन लुक में नजर आया ये कपल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)