Malaika Arora Divorce: 1998 में चलती ट्रेन पर 'छैया छैया' गाने पर डांस कर के मलाइका अरोड़ा ने उस दौर में एक नया ट्रेंड सेट किया था. इस गाने में एक्ट्रेस ने अपने डांस से फैंस की खूब वाह वाही लूटी थी. इसी साल मलाइका ने बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान से शादी कर ली थी. शादी के वक्त मलाइका की उम्र मात्र 25 साल थी. इस शादी के 19 साल बाद कपल का तलाक हो गया था. मलाइका ने एक इंटरव्यू में अपने इतने कम उम्र में शादी करने के फैसले को लेकर खुलासा किया है.
25 साल की उम्र में शादी एक्ट्रेस ने पिंकविला को दिए हुए एक इंटरव्यू में अपने पहली शादी को लेकर बातचीत की है. एक्ट्रेस से जब उनकी कम उम्र में शादी करने को लेकर सवाल किया गया. इसके जवाब में उन्होंने कहा - 'ये मेरा फैसला था. मुझ पर किसी तरह का दवाब नहीं था. मैं एक ऐसी फैमिली में नहीं बड़ी हुई जहां कम उम्र मे लड़कियों की शादी कर दी जाती हो. मुझे हमेशा मेरे परिवार से लाइफ एन्जॉय करने और अच्छे लोगों से दोस्ती करने की सलाह दी गई है. एक्ट्रेस ने आगे कहा- मैने खुद अपने परिवार से कहा था कि मुझे 22- 23 की उम्र में शादी करनी है. मेरे इस फैसले पर भी मेरे परिवार ने मुझे सपोर्ट किया था. एक्ट्रेस के मुताबिक उस वक्त शादी करना ही उन्हें सही लगा, इसलिए उन्होंने ये फैसला ले लिया. '
शादी के कुछ समय बाद हुआ एहसास
मलाइका ने अपने इंटरव्यू में आगे कहा-' मुझे शादी के कुछ समय बाद ये एहसास हुआ कि ये वो नहीं है जो मैं चाहती हूं. इसलिए मैने अरबाज से तलाक लेने का फैसला कर लिया'. एक्ट्रेस के मुताबिक जिस वक्त उन्होंने तलाक का फैसला लिया था उन्हें खूब ताने सुनने पड़े थे. अपनी लाइफ के उस फेज को याद करते हुए एक्ट्रेस ने कहा - 'जिस वक्त मैने ये फैसला लिया उस वक्त मुझे नहीं लगता इंडस्ट्री में महिलाएं डिवोर्स के बाद सफल हो पाती थी. तलाक लेते वक्त मैंने सिर्फ अपने बारे मे सोचा ,अपनी ग्रोथ के बारे में सोचा. मुझे लगा इसी से मैं खुद को खुश रख पाउंगी'. मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान की शादी साल 1998 में हुई थी. शादी के 19 साल बाद कपल का तलाक हो गया था. इस शादी से कपल का एक बेटा है जिसका नाम अरहान खान है. अरहान अब 21 साल का हो चुका है.