Malaika Arora Family: बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के घर मातम पसर गया है. एक्ट्रेस के पिता अनिल अरोड़ा ने अपने मुंबई स्थित घर की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा है कि अनिल अरोड़ा कई दिनों से बीमार चल रहे थे. 


अनिल अरोड़ा ने बुधवार सुबह बड़ा कदम उठाते हुए हर किसी को हैरान कर दिया. फिलहाल मुंबई पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. पुलिस को अनिल के शव के पास से कोई सुसाइट नोट नहीं मिला है. अनिल की डेथ बॉडी मुंबई के बाबा अस्पताल में रखी गई है.


अनिल ने क्रिश्चियन लड़की से की थी शादी








मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल का जन्म पंजाब के फजिल्का में हुआ था. वे पंजाबी हिंदू परिवार से ताल्लुक रखते थे. अनिल इंडियन मर्चेंट नेवी में अपनी सेवाएं दे चुके थे. अनिल की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनकी शादी जॉयस पॉलीकार्प से हुई थी. जॉयस का ताल्लुक क्रिश्चियन फैमिली से था. जॉयस और अनिल की शादी ज्यादा लंबी नहीं टिक सकी. जब मलाइका 11 साल की थीं तब ही उनके पैरेंट्स ने तलाक ले लिया था.


दो बेटियों के पैरेंट्स बने थे अनिल-जॉयस






शादी के बाद अनिल और जॉयस ने दो बेटियों का वेलकम किया था. जॉयस और अनिल की बड़ी बेटी मलाइका का जन्म 23 अक्टूबर 1973 को हुआ था. जबकि जॉयस और अनिल की छोटी बेटी का नाम अमृता अरोरा हैं. 31 जनवरी 1981 को जन्मीं अमृता भी एक्ट्रेस हैं.


मलाइका ने अरबाज खान से की थी शादी, 19 साल बाद हुआ तलाक






जॉयस और अनिल की बड़ी बेटी मलाइका अरोरा ने साल 1998 में बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान से शादी की थी. शादी के बाद दोनों का एक बेटा अरहान खान हुआ. लेकिन अरबाज और मलाइका ने साल 2019 में अपनी 19 साल की शादी खत्म करके तलाक ले लिया था.


अमृता अरोड़ा के हैं दो बेटे






43 वर्षीय अमृता अरोड़ा की पहचान भी एक्ट्रेस के रुप में हैं. उन्होंने साल 2002 की फिल्म 'कितने दूर कितने पास' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. मलाइका की छोटी बहन अमृता ने 4 मार्च 2009 को शकील लदाक से शादी की थी. दोनों की शादी मुस्लिम और क्रिश्चियन रीति रिवाज के मुताबिक हुई थी. अब अमृता और शकील दो बेटों रेयान और अजान के पैरेंट्स हैं.


यह भी पढ़ें: मलाइका अरोड़ा ने पिता ने की सुसाइड, एक्ट्रेस के घर पहुंचे पूर्व पति अरबाज खान