'वो खुशमिजाज शख्स थे पर कुछ दिन पहले...', मलाइका अरोड़ा के पिता को लेकर पड़ोसी ने किया ये खुलासा
Malaika Arora Father Demise: मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल अरोड़ा की एक पड़ोसी ने उन्हें लेकर बात की है. उन्होंने बताया है कि कुछ दिन पहले से अनिल में एनर्जी की कमी दिख रही थी.
!['वो खुशमिजाज शख्स थे पर कुछ दिन पहले...', मलाइका अरोड़ा के पिता को लेकर पड़ोसी ने किया ये खुलासा malaika arora father anil arora neighbor said When I met him a few days ago he seemed low on energy 'वो खुशमिजाज शख्स थे पर कुछ दिन पहले...', मलाइका अरोड़ा के पिता को लेकर पड़ोसी ने किया ये खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/12/796c9c459688e0d456885c686b0f44c61726136340563646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Malaika Arora Father Demise: मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल अरोड़ा का 11 सितंबर को निधन हो गया था. कहा जा रहा है कि उन्होंने अपने घर की बालकनी से कूदकर अपनी जान दे दी. आज परिवार और करीबी दोस्तों के बीच अनिल का अंतिम संस्कार किया गया. इस बीच अनिल की एक पड़ोसी ने उन्हें लेकर बात की है. उन्होंने बताया है कि कुछ दिन पहले से अनिल में एनर्जी की कमी दिख रही थी.
फिल्मीबीट से बात करते हुए अनिल अरोड़ा की एक पड़ोसी ने कहा- 'मलाइका का अनिल अरोड़ा के साथ बहुत अच्छा रिश्ता था. वे अक्सर साथ में पार्टी करते थे. अरहान, जो कि मलाइका अरोड़ा का बेटा है, कुछ समय के लिए वो भी यहां रहा था. अनिल अरोड़ा छठी मंजिल पर रहते थे. उनके तलाक के बावजूद जॉयस के साथ उनके अच्छे रिश्ते थे.'
'अनिल हमेशा खुश रहते थे और...'
50 वर्षीय पड़ोसी ने आगे कहा- 'कुछ दिन पहले, हमारे पड़ोसी के घर में लीकेज की समस्या थी. अनिल पर्सनली चीजों का निरीक्षण करने आए थे. वो एक खुशमिजाज शख्स थे, जो अक्सर चुटकुले सुनाते थे. जब मैं कुछ दिन पहले उनसे मिली, तो उनमें एनर्जी की कमी थी. आमतौर पर अनिल हमेशा खुश रहते थे और सभी के साथ घुल-मिल जाते थे. इस बार, मैंने पाया कि उनमें ऊर्जा की कमी है.'
अनिल अरोड़ा की हेल्थ पर पड़ोसी ने नहीं किया कमेंट
मलाइका अरोड़ा के पिता की हेल्थ को लेकर बात करते हुए उनकी पड़ोसी ने कहा कि वो इस पर कमेंट नहीं कर सकतीं. उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि अनिल को कोई बीमारी थी या वे किसी मेंटल प्रॉब्लम से जूझ रहे थे.
क्या है अनिल अरोड़ा की मौत की वजह?
बता दें कि इंडिया टुडे की रिपोर्ट की मानें तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अनिल अरोड़ा की मौत की वजह 'कई चोटें' बताई गईं. बाकी की डिटेल्स अभी सामने नहीं आईं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)