Malaika Arora Father Death: किस वजह से हुई मलाइका अरोड़ा के पिता की मौत? पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा
Malaika Arora Father Anil Mehta Death: बीते दिन मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल मेहता ने सुसाइड कर ली. वहीं अब एक्ट्रेस के दिवंगत पिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनकी मौत की असल वजह सामने आई है.
![Malaika Arora Father Death: किस वजह से हुई मलाइका अरोड़ा के पिता की मौत? पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा Malaika Arora Father Anil Mehta Death reason revealed in his postmortem report he passed away due to multiple injuries Malaika Arora Father Death: किस वजह से हुई मलाइका अरोड़ा के पिता की मौत? पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/12/1b09df8b72e15d3db132f0a9794e0ed91726120794266209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Malaika Arora Father Death: बुधवार को मलाइका अरोड़ा के सौतेले पिता अनिल मेहता ने सुसाइड कर जान दे दी थी. इस खबर ने हर किसी को शॉक्ड कर दिया है. वहीं एक्ट्रेस के दिवंगत पिता के निधन के एक दिन बाद अब उनकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी आ गई हैं. जिसमें खुलासा हुआ है कि अनिल मेहता की मौत की वजह क्या रही.
मलाइका के पिता की मौत किस वजह से हुई?
अनिल मेहता ने कथित तौर पर बांद्रा की आयशा मनोर इमारत में अपने छठी मंजिल के आवास की बालकनी से कूदकर आत्महत्या कर ली थी.वहीं न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार रात करीब 8 बजे अनिल मेहता का पोस्टमॉर्टम किया गया. रिपोर्ट के मुताबिक एक अंदरूनी सूत्र ने खुलासा किया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मेहता की मौत का कारण 'मल्टीपल इंजरी' बताई गई हैं. अभी ज्यादा डिटेल्स का इंतजार है.
सुसाइड से पहले अनिल मेहता ने दोनों बेटियों को किया था फोन
आईएएनएस की एक रिपोर्ट की मानें तो घटना से कुछ देर पहले उन्होंने अपनी बेटियों मलाइका और अमृता को फोन कर कहा था, 'मैं थक गया हूं.'
वहीं उस समय घर में मौजूद मलाइका की मां जॉयस ने मुंबई पुलिस को बताया कि उन्होंने लिविंग रूम में अपने एक्स पति की चप्पलें देखीं और बालकनी में उन्हें ढूंढने चली गईं. जब वे उन्हें वहां नहीं मिले, तो वह रेलिंग पर झुक गई और देखा कि कंपाउंड में हंगामा हो रहा है, सिक्योरिटी गार्ड्स हेल्प के लिए चिल्ला रहा है. जॉयस ने पुलिस को यह भी बताया कि अनिल को घुटने के दर्द के अलावा कोई बड़ी बीमारी नहीं थी.
View this post on Instagram
मलाइका ने पिता के निधन के बाद की रूला देने वाली पोस्ट
वहीं पिता के निधन के बाद मलाइका अरोड़ा ने सोशल मीडिया पर एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर इस मुश्किल समय के दौरान मीडिया और वेलविशर्स से प्राइवेसी की मांग की. मलाइका ने अपनी पोस्ट में लिखा है, "हमें अपने डियर पिता, अनिल मेहता के निधन की घोषणा करते हुए बहुत दुख हो रहा है. वह एक जेंटल सोल एक डिवोटेड ग्रैंडफादर, एक लविंग हसबैंड और हमारे सबसे अच्छे दोस्त थे. हमारा परिवार इस नुकसान से गहरे सदमे में है, और हम मीडिया और शुभचिंतकों से प्राइवेसी के लिए विनम्र रिकवेस्ट करते हैं हम आपकी समझ, समर्थन और सम्मान की सराहना करते हैं."
View this post on Instagram
अनिल मेहता का अंतिम संस्कार 12 सितंबर को सांताक्रूज़ के हिंदू श्मशान में होगा.
ये भी पढ़ें- बच्चे होने के बाद इस लीड एक्ट्रेस को मिल रहे 'भाभी' के रोल, अब ऐसे काट रही अपनी जिंदगी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)