नई दिल्ली: अभिनेता और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर की आने वाली फिल्म 'पटाखा' में मलाइका अरोड़ा एक बार फिर से धमाल मचाती दिखाई देने वाली हैं. मलाइका को सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म के साथ मलाइका भी कमबैक के लिए तैयार है. आखिरी बार फिल्म 'डॉली की डोली' में आइटम सॉन्ग में दिखाई दीं मलाइका 'पटाखा' में भी जबरदस्त अंदाज में दिखाई देने वाली हैं. फिल्म में मलाइका का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया है जिसे देखने के बाद साफ है कि बोल्ड अंदाज में लिए मशहूर मलाइका इस फिल्म में हॉटनेस का तड़का लगाने वाली हैं.


दोस्त के घर पहुंचे सैफ-अमृता के बेटे इब्राहिम अली खान, सामने आईं कुछ ऐसी तस्वीरें





मलाइका ने अपने फिल्मी करियर में 'छैय्या छैय्या' से लेकर 'मुन्नी बदनाम' तक कई फिल्म में आइटम सॉन्ग किए हैं. बात की जाए फिल्म 'पटाखा' की तो इस फिल्म मलाइका ने इस गाने के पहले लुक को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है और सामने आई तस्वीर में मलाइका काले रंग के घाघरा चोली में दिख रही है. इस तस्वीर को साझा करते हुए मलाइका ने कैप्शन में 'हैला हैलो' लिखा है. मलाइका के इस लुक को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.


रवि शास्त्री को डेट करने की खबरों पर निम्रत कौर ने तोड़ी चुप्पी, ट्वीट कर कही ये बड़ी बात





फिल्म की बात करें तो इस फिल्म को विशाल भारद्वाज ने डायरेक्ट किया है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया है. साथ ही इन दिनों इस फिल्म के पहले गाने एक 'तेरो बलमा' भी म्यूजिक चार्ट्स में अपने जलवे बिखेर रहा है. दो बहनों की जिंदगी के इर्द गिर्द घूमती ये फिल्म मशहूर शॉर्ट फिल्म दो बहनें से प्रेरित है. इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा और राधिका मदान मुख्य भूमिका निभा रही है. फिल्म 28 सितम्बर को रिलीज होने वाली है.



श्ववेता बच्चन के स्टोर लॉन्चिंग इवेंट में पहुंचीं करिश्मा कपूर, ऐश्वर्या-अभिषेक भी आए नजर