रैंप पर हैंडसम लुक में उतरे Arjun Kapoor, ऑडियंस में बैठीं Malaika Arora हुईं एक्साइटेड, फिर जो हुआ Video में देखें
Arjun Kapoor At India Couture Week 2022: अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा अब खुलकर प्यार का इजहार करते नजर आ रहे हैं. इसकी एक झलक फैशन शो में भी देखने को मिली. दोनों का ये वीडियो वायरल हो रहा है.
![रैंप पर हैंडसम लुक में उतरे Arjun Kapoor, ऑडियंस में बैठीं Malaika Arora हुईं एक्साइटेड, फिर जो हुआ Video में देखें Malaika Arora gets flying kiss from Arjun Kapoor as he turns showstopper at India Couture Week 2022 रैंप पर हैंडसम लुक में उतरे Arjun Kapoor, ऑडियंस में बैठीं Malaika Arora हुईं एक्साइटेड, फिर जो हुआ Video में देखें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/31/9c5f5e7744c1dcdb1e2ae7b70ce3ee951659245285_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Malaika Arora Gets Flying Kiss From Arjun Kapoor: प्यार एक ऐसी चीज है, जो छिपाए नहीं छिपता. अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) की भी नहीं छिपी. फाइनली कपल ने भी पब्लिकली एक दूसरे पर प्यार जताना शुरू कर दिया. दोनों का एक प्यारा वीडियो सामने आया है. इसमें अर्जुन, मलाइका को फ्लाइंग किस करते नजर आ रहे हैं. अब क्यों, कहां, कैसे जैसे सभी सवालों का जवाव डिटेल में देते हैं.
दरअसल, मौका था दिल्ली में आयोजित FDCI इंडिया काउचर वीक 2022 का. अर्जुन फैशन डिजाइनर कुणाल रावल के शो स्टॉपर बने. अब जहां अर्जुन रैंप पर होंगे तो मलाइका का वहां होना तो बनता है. शो में फ्रंट रो में बैंठी मलाइका अपने हैंडसम ब्वॉयफ्रेंड अर्जुन को रैंप पर देख एक्साइटेड हो गईं और उनको चियर-अप करती दिखीं. इस दौरान ही अर्जुन खुद को मलाइका पर प्यार जताने से रोक नहीं पाए और उन्होंने स्टेज से ही मलाइका को चियर-अप के बदले फ्लाइंग किस कर माहौल में और भी रोमांच भर दिया.
Arjun Kapoor blows kiss to Malaika as he walks ramp for Kunal Rawal
— ANI Digital (@ani_digital) July 30, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/voR2IFpw91#ArjunKapoor #MalaikaArora #KunalRawal pic.twitter.com/rtQw3pJFEA
अर्जुन-मलाइका का ये स्वीट मोमेंट कई कैमरों में कैद हो गया और अब इनके कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. अर्जुन ने जहां रैंप पर अपने स्वैग से ऑडियंस का दिल जीत लिया, वहीं मलाइका अपने चियर-अप स्टाइल से लाइमलाइट लूटने में कामयाब रहीं. गोल्डन स्कर्ट और ब्रालेट को-आर्ड सेट के साथ मैचिंग ब्लेजर में वह खुद भी बेहद स्टाइलिश लग रही थीं.
अर्जुन-मलाइका के जेस्चर से फैंस हुए इंप्रेस्ड
मलाइका (Malaika Arora) ने अपने इंस्टा स्टोरी में भी इस शो की कई फोटोज, वीडियोज शेयर की हैं. सोशल मीडिया पर फैंस अर्जुन-मलाइका के रोमांटिक जेस्चर वाले वीडियो पर खूब कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा है, ‘’एक दूसरे को सपोर्ट करना ही प्यार है.’’ एक अन्य ने लिखा है, ‘’कपल गोल्स.’’ फैंस ने शो में मलाइका के एक्साइटमेंट को भी नोटिस किया. एक ने लिखा है कि जिस तरह से मलाइका, अर्जुन को देख रही हैं, वो बहुत ही प्यारा है.
यह भी पढ़ें: Sara Ali Khan Video: नीले लहंगे में रैंप पर सारा अली खान ने दिखाया नवाबी अंदाज, पर चाल को लेकर हो गईं बुरी तरह ट्रोल
यह भी पढ़ें: Sakshi Chopra Bikini Photos: साक्षी चोपड़ा को देख आपके मुंह से यही निकलेगा- क्या ये रामानंद सागर की परपोती हैं?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)