Malaika Arora video from Maldives vacation: मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर अभी हाल ही में अपने मालदीव वेकेशन से लौटे हैं लेकिन लगता है दोनों अभी भी हॉलिडे मूड से बाहर नहीं आ पाए हैं. हाल ही में मलाइका ने अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया है जो वहां बिताए कुछ बेहतरीन पलों को दिखाता है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए मलाइका ने कैप्शन में कई हैशटैग यूज़ किए, जैसे 'वेकेशन मूड' और 'हॉलिडे'. अब इंटरनेट पर मलाइका का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो की शुरुआत मलाइका की एक मोनोक्रोम फोटो के साथ हुई, जिसमें वह कैमरे से दूर दिख रही थीं और उसके बाद वो अर्जुन कपूर के साथ साइक्लिंग करती हुई दिखीं. 






इसके अलावा वायरल वीडियो में मलाइका पीले रंग के टॉप और शॉर्ट्स में पिज्जा खाते हुए भी नज़र आ रही हैं. बाकी तस्वीरों में उन्हें कई बार और अलग-अलग आउटफिट्स में देखा जा सकता है. कभी वो धूप सेंकतीं हुई दिख रही हैं तो कभी पीली और काली रंग की प्रिंटेड बिकिनी में एक यॉट पर पोज़ देती हुई नज़र आ रही हैं. 


आपको बता दें कि मलाइका ने अर्जुन के साथ घूमने के लिए काम से ब्रेक लिया था. दोनों पिछले कुछ सालों से रिलेशनशिप में हैं. मलाइका इन दिनों डांस रियलिटी शो, इंडियाज बेस्ट डांसर में जज के रूप में दिखाई दे रही हैं, जबकि अर्जुन अपनी अगली फिल्म कुट्टी पर काम कर रहे हैं.


यह भी पढ़ेंः


Vicky kaushal-Katrina Kaif की शादी से खुश हुईं Kangana Ranaut ने किया ऐसा कमेंट, जानिए क्या कहा


Katrina Kaif Wedding: शादी के बाद Vicky Kaushal और Katrina Kaif राजस्थान से सीधा जाएंगे इस जगह, हनीमून डेस्टिनेशन फाइनल !