इस दौरान मलाइका ब्लैक योगा पैंट्स और ब्लैक स्नीकर्स में दिखीं. वह अपने बालों को पीछे की ओर खींचकर जूड़ा बनाए हुए थीं और उनके चेहरे पर बेहद हल्का मेकअप था.
इन दिनों मलाइका और अर्जुन कपूर की शादी की खबरें थीं. कहा जा रहा था कि 17 अप्रैल को दोनों क्रिश्चियन रीति रिवाजों के मुताबिक शादी करेंगे. लेकिन 17 अप्रैल बीत गई और दोनों की शादी नहीं हुई. इसके बाद खबरें आने लगी कि दोनों जून में अपने रिश्ते को नाम देने वाले हैं.
इन खबरों को लेकर अब अर्जुन कपूर का रिएक्शन सामने आए हैं. डिएनए की रिपोर्ट के मुताबिक अर्जुन फिलहाल शादी करने को लेकर कहा है कि वो जल्दबाजी में नहीं हैं.
उन्होंने कहा, नहीं, मैं नहीं कर रहा. मैं अभी 33 साल का हूं, आपको इस सब पर तब विश्वास करना चाहिए जब मैं खुद आपसे कहूं. मैं अभी शादी की जल्दी में नहीं हूं.
काम की बात करें तो, मलाइका को फिल्म 'पटाखा' के गाने 'हैलो हैलो' में देखा गया था और दूसरी तरफ अर्जुन फिलहाल आशुतोष गोवारिकर की फिल्म 'पानीपत' की शूटिंग कर रहे हैं.