Malaika Arora Investments And Business: 'छैया-छैया' से लेकर 'अनारकली डिस्को चली' जैसे आइटम नंबर्स से धूम मचाने वाली मलाइका अरोड़ा, आज करोड़ों दिलों की मल्लिका हैं. मलाइका अरोड़ा आइटम नंबर्स के लिए लाखों-करोड़ों वसूलती रही हैं.
कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने अपने एक-एक गाने के 90 लाख से 1.6 करोड़ रुपए तक की फीस चार्ज की है. आइटम नंबर्स से ना सिर्फ मलाइका को शोहरत मिली, बल्कि उन्होंने इससे खूब दौलत भी कमाई. अब सवाल ये है कि मलाइका ने इन गानों से जो मोटी रकम कमाई है, उसे उन्होंने कहां इंवेस्ट किया है?
यहां इंवेस्ट किए करोड़ों रुपए! (Malaika Arora Business Investments)
मलाइका अरोड़ा फिल्मों में एक्टिंग नहीं करतीं और अब वे आइटम सॉन्ग्स से भी दूर हैं. लेकिन उन्होंने वक्त रहते अपनी कमाई को ऐसी जगहों पर लगाया है जहां से उन्हें करोड़ों की आमदनी होती है. आइटम नंबर क्वीन मलाइका एक अच्छी डांसर होने के साथ-साथ एक अच्छी बिजनेसवुमन भी बन गई हैं.
'द लेबल लाइफ' की स्टाइल एडिटर हैं मलाइका (The Label Life- Style Editor)
2012 में मलाइका अरोड़ा ने एक्ट्रेस बिपाशा बसु और सुजैन खान के साथ 'द लेबल लाइफ' में इंवेस्ट किया था. मलाइका इस क्लोथिंग ब्रांड की स्टाइल एडिटर भी हैं.
6 साल पहले लॉन्च किया था योगा सेंटर (Malaika Arora Yoga Studio- Diva Yoga )
मलाइका अरोड़ा अपनी फिटनेस को लेकर खूब चर्चा में रहती हैं. 50 साल की उम्र में भी उनकी फिटनेस देख हर कोई हैरान रह जाता है. फिटनेस फ्रीक होने के नाते ही शायद उन्होंने साल 2018 में अपना योगा सेंटर, दिवा योगा खोला था.
लॉन्च किया मलाइका अरोड़ा वेंचर (Malaika Arora Ventures)
साल 2021 में मलाइका अरोड़ा ने अपना वेंचर (मलाइका अरोड़ा वेंचर्स) भी लॉन्च किया था. इसके बारे में बात करते हुए उन्होंने IANS से कहा था- 'मलाइका अरोरा वेंचर्स (MAV) में हमारा टारगेट लाइफस्टाइल, हेल्थ और डेवलपिंग ब्रांडों में इंवेस्ट करना है. लेबल लाइफ, SARVA योग और न्यूड बाउल हमारे पहले स्टेप्स रहे हैं. हमने तीन डायरेक्शन्स में से हर में फैशन, फिटनेस और डेवलपमेंट पर फोकस किया है.'
रेस्टोरेंट में लगाया पैसा (Malaika Arora Restaurant- Nude Bowls)
मलाइका अरोड़ा ने अपनी मेहनत की कमाई को रेस्टोरेंट, ब्यूटी प्रोडक्ट्स कंपनी और अपने वेंचर में इंवेस्ट किया है. साल 2021 में एक्ट्रेस ने मुंबई में अपना रेस्टोरेंट, 'न्यूड बॉल्स' लॉन्च किया था. इस रेस्टोरेंट की मुंबई के अलावा पुणे, दिल्ली, एनसीआर और बैंगलोर समेत 200 जगहों पर ब्रांचेस अवेलेबेल हैं.
'अहिकोज़ा' में की है फंडिंग (Malaika Arora Accessory Brand- Ahikoza)
मलाइका अरोड़ा ने साल 2022 में हैंड बैग ब्रांड 'अहिकोज़ा' में भी इंवेस्ट किया था. उन्होंने आंत्रप्रेन्योर नम्रता कराड के साथ हाथ मिलाया था. 'अहिकोज़ा' दक्षिण अफ्रीका, इंडोनेशिया और सिंगापुर में अवेलेबल था लेकिन मलाइका की फंडिंग के बाद इसे भारत में लॉन्च किया गया.
कई ब्रांड्स का चेहरा हैं मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora- Brand Ambasaddor)
मलाइका अरोड़ा कई कंपनियों की ब्रांड एंबेसेडर हैं जिससे उन्हें करोड़ों की इनकम होती है. इनमें ब्यूटी ब्रांड अनास्तासिया बेवर्ली हिल्स, लोटस हर्बल्स यूथ आरएक्स, कपिवा ऑनबोर्ड्स, गुलाब ऑयल्स रोप्स और ओरिका स्पाइसेज जैसी कंपनियां शामिल हैं.
डांस रिएलिटी शोज से कमाती हैं करोड़ों
मलाइका अरोड़ा टीवी रिएलिटी डांस शोज भी जज करती हैं. इनमें 'इंडियाज गॉट टैलेंट', 'झलक दिखला जा' और 'इंडियाज बेस्ड डांसर' जैसे शोज शामिल हैं. इन शोज को जज करने के लिए एक्ट्रेस हर एपिसोड के लाखों रुपए चार्ज करती हैं.
बेशुमार दौलत की मालकिन हैं आइटम नंबर क्वीन (Malaika Arora Networth)
मलाइका अरोड़ा ने बिजनेस की दुनिया में अपने पांव इस तरह जमा लिए हैं कि अब वे घर बैठे भी अच्छी कमाई कर सकती हैं. जनसत्ता में छपी खबर के मुताबिक एक्ट्रेस 100 करोड़ रुपए की संपत्ति की मालकिन हैं.
आलीशान बंगला और लग्जीरियस गाड़ियां (Malaika Arora House And Cars)
मलाइका अरोड़ा के पास मुंबई के बांद्रा इलाके में एक आलीशान बंगला है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बंगले की कीमत करीब 10 करोड़ रुपए बताई जाती है. इसके अलावा उनके पास लग्जीरियस गाड़ियों का भी कलेक्शन है जिसमें रेंज रोवर एलडब्ल्यूबी और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा जैसी कार शामिल हैं.
मलाइका अरोड़ा करियर (Malaika Arora Dancing Career)
बीते कुछ सालों में मलाइका अरोड़ा ने आइटम नंबर्स से दूरी बना ली है. आखिरी बार वे 2022 की फिल्म 'एन एक्शन हीरो' के गाने 'आप जैसा कोई मेरी जिंदगी में आए' पर डांस करती दिखी थीं.
ये भी पढ़ें: करोड़ों की पोर्श गाड़ियों के मालिक हैं बॉलीवुड के ये सितारे, लिस्ट में शामिल हैं 'देसी गर्ल' का भी नाम