बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपने बेटे अरहान खान को काफी मिस कर रही हैं. हाल ही में अरहान उन्हें छोड़कर आगे की पढ़ाई के लिए विदेश गया है. अरहान के विदेश जाने के बाद से वह काफी अकेली हो गई हैं और उनकी यादों के सहारे जीने की कोशिश कर रही हैं. मलाइका ने एक इंटरव्यू के दौरान ये बात कही. 


मलाइका ने कहा, "मेरे लिए निश्चित रूप से यह मुश्किल भरा समय है और मैं अभी भी उसके आसपास न रहने की आदत डालने की कोशिश कर रही हूं. मुझे नहीं लगता कि मुझे कभी इसकी आदत होगी. उन्होंने कहा कि वे अरहान के विदेश से वापस लौटने का इंतजार करेंगी. इससे पहले मलाइका ने बेटे अरहान के लिए काफी भावुक पोस्ट किया था. इस पोस्ट में मलाइका ने अपने उस इमोशंस का जिक्र किया था जो वह अपने बेटे के लिए फील करती हैं. 


मलाइका ने शेयर की इमोशनल पोस्ट 


मलाइका ने बेटे के साथ अपनी एक तस्वीर भी शेयर की थी. इस तस्वीर में मलाइका और अरहान दोनों खिड़की से बाहर की तरफ झांकते दिख रहे थे. तस्वीर शेयर करते हुए मलाइका ने कैप्शन में लिखा, "हम दोनों ही एक नए और अनदेखे सफर पर जा रहे हैं, जहां घबराहट, डर, एक्साइटमेंट, दूरी और नए अनुभव हैं. मैं बस इतना ही जानती हूं कि मुझे तुम पर बहुत गर्व है अरहान. अपने सपनों को जियो. तुम्हें अभी से मिस कर रही हूं."






साल 2017 में हुआ था मलाइका-अरबाज का तलाक 


गौरतलब है कि साल 2017 में मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान का तलाक हुआ था. दोनों की शादी 1998 में हुई थी लेकिन 19 साल बाद दोनों अलग हो गए. दोनों ने 2016 में ही अलग होने का फैसला ले लिया था.    


ये भी पढ़ें :-


ED Questions Jacqueline Fernandez: ED ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज़ से गवाह के रूप में पूछताछ की


Bigg Boss OTT: Divya Agarwal ने Neha Bhasin पर निकाला अपना गुस्सा, कहा- बहुत सेल्फिश हैं