Malaika-Arjun Breakup Rumours: मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर बॉलीवुड के सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले कपल्स में से एक हैं. दोनों अक्सर इंस्टाग्राम पर अपने पर्सनल लाइफ की झलक फैंस के लिए शेयर करते रहते हैं और कपल गोल सेट करने का भी कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. हालांकि, हाल ही में मलाइका ने एक ऐसी तस्वीर शेयर की, जिससे अर्जुन के साथ उनके ब्रेकअप के रुमर्स भी तेज हो गए हैं.


तस्वीर में दूर-दूर खड़े नजर आए मलाइका और अर्जुन कपूर
दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के अपने फ्रेंड्स के साथ कैमरे के लिए पोज देते नजर आ रहे हैं. लेकिन हैरान कर देने वाली बात ये है कि तस्वीर में अर्जुन और मलाइका एक-दूसरे से काफी दूरी पर खड़े नजर आए. इसी वजह से सोशल मीडिया यूजर्स ने चिंता जताई कि क्या यह मोस्ट पॉपुलर जोड़ी अब अलग हो रही है.






मलाइका ने शेयर की है तस्वीर
मलाइका और अर्जुन के अलावा, फोटो में वरुण धवन, नताशा दलाल, मोहित मारवाह और अंतरा मोतीवाला मारवाह भी नजर आ रहे हैं. तस्वीर में उनके अलावा फैशन डिजाइनर कुणाल रावल और उनकी पत्नी अर्पिता मेहता भी नजर आए. मलाइका ने इसे इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, 'प्यार, खुशी और हमेशा के लिए सनसाइन.... 2023 की शुभकामनाएं.”


मलाइका ने ब्रेकअप की अफवाहों को किया खारिज
हालांकि मलाइका अरोड़ा ने जल्द ही इंस्टाग्राम पर एक और तस्वीर पोस्ट कर अर्जुन कपूर के साथ अपने ब्रेकअप की अटकलों को खारिज कर दिया. फोटो में वह बैकग्राउंड में फेयरी लाइट्स से सजाए गए खूबसूरत पेड़ के साथ अर्जुन के गाल पर किस करती नजर आ रही हैं.



सोशल मीडिया पर मलाइका और अर्जुन की एक दूसरे के प्यार में डूबे हुए की तस्वीर सामने आने के बाद, उनके फैंस और दोस्तों ने राहत की सांस ली है.


यह भी पढ़ें- 15 साल की उम्र में करीना कपूर को इश्क करना पड़ा था भारी, बेटी को कंट्रोल करने के लिए मां ने उठाया था ये कदम