अर्जुन कपूर से शादी और बच्चे के प्लान पर Malaika ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा
Malaika On Her Future Plans: हाल ही में मलाइका अरोड़ा का चैट शो 'मूविंग इन विद मलाइका' डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर शुरू हुआ है, जहां उन्होंने अर्जुन कपूर संग अपने फ्यूचर प्लान्स पर खुलकर बात की.
Malaika Arora's Future Plans With Arjun Kapoor: मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) पिछले कई सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों के फैंस काफी समय से इनकी शादी का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में अब आखिरकार खुद मलाइका ने अपने फ्यूचर प्लान्स पर बात करते हुए ऐसी बात कह दी है, जो हर तरफ चर्चा का विषय बन गई है.
ट्रोलिंग्स पर छलका मलाइका का दर्द
मलाइका अरोड़ा का शो 'मूविंग इन विद मलाइका' डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो चुका है. पहले एपिसोड में मलाइका ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करते हुए अर्जुन कपूर संग रिलेशनशिप पर होने वाली ट्रोलिंग्स को लेकर कहा 'ये आसान नहीं रहा है. मैं रोज किसी ना किसी बात का सामना करती हूं. ये सारी बातें कि अरे तुम तो उससे उम्र में बड़ी हो. मां-बेटे की जोड़ी बुलाया जाता है. इनमें से बहुत-सी बातें तो बाहरवालों ने नहीं बल्कि मेरे अपनो ने मुझसे कही जो दुख पहुंचाती हैं'.
View this post on Instagram
क्या शादी नहीं करेंगी मलाइका?
शो के दौरान फराह खान ने मलाइक सा उनके और अर्जुन कपूर के रिश्ते का जिक्र किया और फ्यूचर प्लान्स पूछे. इसपर मलाइका ने गोल-गोल बातें करते हुए कहा, 'देखिये यह सब काफी काल्पनिक बाते हैं. हां बिल्कुल हम दोनों ने इस बारे में बात की है. जाहिर है जब आप रिलेशनशिप में या अपने पार्टनर के साथ होते हैं तो अक्सर इन चीजों के बारे में बात करते ही हैं, लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि मैं एक रिलेशनशिप में ज्यादा बेहतर इंसान हूं'.
मलाइका ने आगे कहा, 'मैंने अभी तक जो भी फैसले लिए हैं, वो इसलिए लिए क्योंकि मैं खुश रहना चाहती थी और आज जो इंसान मेरी जिंदगी में है, मुझे खुश रखता है बस इतना जरूरी है. बाकी इस बारे में दुनिया क्या कुछ कहती है, मुझे जरा भी फर्क नहीं पड़ता है'.