Malaika Arora On Secular Family Background: मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल अरोड़ा ने बुधवार (11 सितंबर) को छत से कूदकर खुदकुशी कर ली है. अनिल अरोड़ा मलाइका के सौतेले पिता थे लेकिन उनके साथ एक्ट्रेस की बॉन्डिंग हमेशा खास रही है. मलाइका की परवरिश अनिल अरोड़ा और उनकी मां ने मिलकर की. 


जहां मलाइका की मां एक मलयाली कथोलिक हैं तो वहीं पिता अनिल अरोड़ पंजाबी हिंदू फैमिली से ताल्लुक रखते थे. ऐसे में मलाइका एक मिक्स रिलीजन वाली फैमिली में पली बढ़ीं. एक बार मलाइका ने ऐसी फैमिली में अपनी परवरिश होने को लेकर खुलकर बात की थी. उन्होंने कहा था कि उनके लिए जिंदगा कभी इतनी आसान नहीं थी.



ईसाई धर्म को मानती थीं मलाइका
2022 में मसाला मैग्जीन को दिए एक इंटरव्यू में मलाइका अरोड़ा ने कहा था- 'मेरे पिता पंजाबी हैं और मेरी मां मलयाली कैथोलिक हैं. मेरे पैटर्नल साइड का हमारी जिंदगी पर इतना गहरा इंफ्लुएंस था कि मैंने और मेरी बहन दोनों ईसाई थे. तो, हमने बस उस विश्वास को फॉलो किया और कैथोलिक थे. शुक्र है, हम ऐसे सेक्यूलर फैमिली में रहते हैं.' 



मां मलयाली कैथोलिक और पिता पंजाबी हिंदू...
मलाइका ने आगे कहा था- 'मेरी शादी एक मुस्लिम से हुई थी, मेरी मां मलयाली कैथोलिक हैं, मेरे पिता पंजाबी हैं और मेरी बहन की शादी एक मुस्लिम से हुई है, इसलिए आप जानते हैं कि हमारे परिवार में सभी तरह की आस्थाएं हैं. बता दें कि मलाइका अरोड़ा ने अरबाज खान से शादी की थी. हालांकि शादी के सालों बाद दोनों ने तलाक ले लिया था.'


'जिंदगी कभी भी आसान नहीं थी..'
इसी इंटरव्यू में मलाइका ने अपनी फाइनेंशियल कंडीशन को लेकर भी बात की थी. उन्होंने कहा था- 'बड़े होते हुए, जिंदगी कभी भी आसान नहीं थी, ये सच में मुश्किल थी.फाइनेंशियली भी और, पूरे सेटअप में भी. तो ये बात मेरे दिमाग में बैठ गई थी कि मुझे अपने लिए काम करना है और मरते दम तक काम करना है. मैं अपने मुंह में चांदी का चम्मच लेकर पैदा नहीं हुई थी या ऐसे बैकग्राउंड से नहीं आई हूं जिस पर मैं भरोसा कर सकती हूं.'


ये भी पढ़ें: पिता की मौत से टूटीं मलाइका अरोड़ा, दुख में शामिल होने पहुंचे सलमान खान के पेरेंट्स, अर्जुन कपूर भी हुए स्पॉट