Malaika Arora Post: बॉलीवुड डीवा मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने हाल ही में एक तस्वीर फैंस के साथ शेयर की है. फोटो में मलाइका बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) संग नजर आ रही हैं. तस्वीर में मलाइका और अर्जुन खुलकर हंसते दिखाई दे रहे हैं. मलाइका ने इस फोटो को शेयर करते हुए अर्जुन की स्माइल पर कमेंट भी किया है. तस्वीर साझा करते हुए मलाइका ने कैप्शन में अर्जुन की स्माइल की तारीफ की. एक्ट्रेस ने लिखा- 'तुम्हारा मुस्कुराना और ये हंसना किसी संक्रमण से कम नहीं. तुम्हारी स्माइल मेरा दिन बना देती है.
मलाइका ने अर्जुन संग शेयर की तस्वीर
'मलाइका ने इस पोस्ट में दो तस्वीरें शेयर कीं. पहली फोटो में अर्जुन-मलाइका खुलकर हंसते दिख रहे हैं, वहीं दूसरी तस्वीर एक फोटोग्राफ है जिसे मलाइका ने हाथों में रख कर फोन से फोटो खींची है. मलाइका-अर्जुन की ये फोटोज फैंस को काफी पसंद आ रही हैं. बता दें, अर्जुन और मलाइका आए दिन किसी न किसी इवेंट या पार्टी में साथ दिखाई देते हैं. हाल ही में दोनों अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर स्टारर फिल्म 'द नाइट मैनेजर' की स्क्रीनिंग पर साथ नजर आए थे.
ये तस्वीर स्क्रीनिंग के टाइम की ही है. अर्जुन ने भी कुछ दिनों पहले ये तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें उनकी कजिन और एक्ट्रेस सोनम कपूर भी नजर आई थीं. इन तस्वीरों में अर्जुन मलाइका और सोनम हंसते खिलखिलाते हुए दिखाई दिए थे. इन फोटोज को शेयर करते हुए अर्जुन ने कैप्शन में लिखा था- 'नाइट आउट विद फैमिली फॉर द नाइट मैनेजर'.
मलाइका हाल ही में नेटफ्लिक्स पर नजर आई थीं, जहां उनका शो 'मूविंग इन विद मलाइका'को फैंस ने ढेर सारा प्यार दिया. इस शो पर मलाइका ने अपनी लाइफ को फैंस के आगे रखा और बताया कि वह अपने रोजाना के दिनों में क्या करती हैं. फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करने से लेकर फ्रेंड्स संग गेट-टुगेदर और गॉसिप्स का मजा इस शो में देखने को मिला था. अब जल्द ही इस शो का अगला भाग आएगा जिसमें अर्जुन कपूर भी मलाइका संग नजर आ सकते हैं.