बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए जाने जाते हैं. अर्जुन पर्दे पर अपनी एक्टिंग और सोशल मीडिया पर अपने मस्ती भरे पोस्ट के लिए सुर्खियां बटोरते हैं. हाल ही में, अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है, लेकिन ये उनकी गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का कमेंट है, जो सुर्खियां बटोर रहा है.


दरअसल, अर्जुन कपूर ने 7 जून 2022 को अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह गोविंदा के गाने ‘किसी डिस्को में जायें’ गाने की धुन पर डांस करते नजर आ रहे हैं. कैजुअल आउटफिट के साथ ब्लैक कैप और गॉगल्स में अर्जुन हैंडसम लग रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए अभिनेता ने कैप्शन में लिखा है, “मुझे भी प्यारा लगा, मैंने भी इसे शूट किया, यहां तक कि मैंने इसे डिलीट भी नहीं किया. आप मुझे बॉलीवुड से तो बाहर कर सकते हैं, लेकिन मेरे अंदर से बॉलीवुड को नहीं निकाल सकते हैं.”






कुछ ही देर में अर्जुन कपूर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और फैंस से लेकर सेलिब्रिटीज तक उनके वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं. ऐसे में मलाइका अपने लविंग बॉयफ्रेंड अर्जुन के पोस्ट पर कमेंट करने से खुद को कैसे रोक सकती थीं. उन्होंने एक्टर के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “हाहाहा, एपिक.”




अर्जुन कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो, अभिनेता के पास बैक-टू-बैक प्रोजेक्ट्स हैं. वह फिल्म ‘एक विलेन 2’ में तारा सुतारिया, दिशा पाटनी और जॉन अब्राहम के साथ नजर आएंगे. वहीं, उनके फैंस को ‘कुत्ते’ और ‘द लेडी किलर’ में भी उनकी अहम भूमिका देखने को मिलेगी.


यह भी पढ़ें


Prophet Muhammad को लेकर चल रहे विवाद पर फिल्ममेकर ने दिया ये बड़ा बयान, कहा- भक्तों को कर देना चाहिए पेट्रोल को बायकॉट!


Aashram 3: ईशा गुप्ता ने 'बाबाओं' को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा- 'मैं एक बाबा से मिली थी जिसने...'