Malaika Divorce: जब Arbaaz Khan से तलाक के बाद मलाइका ने कहा था, ‘कोई भी इंसान अकेला और सिंगल रहकर लाइफ नहीं गुजारना चाहता लेकिन...’
Malaika Arora Arbaaz Khan Divorce: मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने कहा था, 'यह तलाक उनकी लाइफ का एक बहुत बड़ा कदम था, इससे उन्हें लाइफ में बिना किसी बैगेज के आगे बढ़ने की आजादी मिली है'.
Malaika Arora Divorce: बात आज फिटनेस फ्रीक और एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) की जिन्हें अपनी फिल्मों से ज्यादा पर्सनल लाइफ के लिए जाना जाता है. आज हम आपको मलाइका द्वारा दिए एक इंटरव्यू के बारे में बताएंगे. यह इंटरव्यू मलाइका ने अरबाज़ खान (Arbaaz Khan) से हुए तलाक के बाद दिया था और एक्ट्रेस ने इस इंटरव्यू में यह खुलकर बताया था कि तलाक के बाद उनकी लाइफ कैसी है और इस पूरे मसले पर उनका क्या सोचना है.
इंटरव्यू के बारे में आपको विस्तार से बताएंगे, हालांकि पहले आप मलाइका और अरबाज़ के पास्ट रिलेशन के बारे में जान लीजिए. मलाइका और अरबाज़ की शादी साल 1998 में हुई थी. इस शादी से इन्हें एक बेटा अरहान खान भी हुआ, शादी के एक लंबे समय तक सबकुछ ठीक था लेकिन बाद में अपने सभी चाहने वालों और इंडस्ट्री के लोगों को चौंकाते हुए इन दोनों ने शादी के 19 साल बाद, 2017 में तलाक ले लिया था.
मलाइका ने कहा था, 'यह तलाक उनकी लाइफ का एक बहुत बड़ा कदम था, इससे उन्हें लाइफ में बिना किसी बैगेज के आगे बढ़ने की आजादी मिली है'. मलाइका ने इस इंटरव्यू में आगे कहा था कि उन्हें इस बात की ख़ुशी है कि यह निर्णय उन्होंने खुद से लिया.
मलाइका ने यह भी कहा, ‘सब चाहते हैं कि वे दोबारा किसी से प्यार करें, रिलेशन में रहें, कोई ऐसा नहीं है जो अपनी पूरी लाइफ अकेले और सिंगल रहकर गुजारना चाहता है लेकिन लोग मेरे बारे में क्या राय रखते हैं और क्या सोचते हैं, इससे हटकर मुझे इस बात की ख़ुशी है कि मैने यह निर्णय लिया है’. आपको बता दें कि अरबाज़ से तलाक लेने के बाद मलाइका अब एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के साथ सीरियस रिलेशन में हैं. वहीं, बात यदि अरबाज़ खान की करें तो वे भी इटालियन मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी (Giorgia Adriani) को डेट कर रहे हैं.
Malaika Divorce: अरबाज़ खान से तलाक के बाद मलाइका अरोड़ा थीं खुश तो बेटे ने कही थी ये बड़ी बात!