Tik Tok बैन होने पर अब आया मलाइका अरोड़ा का रिएक्शन, इस बात के लिए जताई ख़ुशी
सरकार ने डाटा सुरक्षा के चलते चीन के 59 एप्स को बैन किया है. इनमें कई एप ऐसे थे, जिनको भारत में करोड़ों लोगों ने डाउनलोड किया हुआ था. हालांकि अब इन सभी एप्स ने फोन में काम करना बंद कर दिया है.
![Tik Tok बैन होने पर अब आया मलाइका अरोड़ा का रिएक्शन, इस बात के लिए जताई ख़ुशी Malaika Arora Reaction On Tik Tok Ban In India Tik Tok बैन होने पर अब आया मलाइका अरोड़ा का रिएक्शन, इस बात के लिए जताई ख़ुशी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/02004156/MALAIKA-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर चल रही तनातनी के बीच भारत सरकार ने मशहूर एप टिक टॉक समेत 59 चाइनीज़ एप को डाटा सुरक्षा का हवाला देते हुए देश में बैन कर दिया. सरकार के इस फैसले का ज्यादातर लोग समर्थन कर रहे हैं. अब इस पर अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा की भी प्रतिक्रिया सामने आई है.
मलाइका अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में टिक टॉक बैन होनी की खबर मिलने पर अपनी खुशी ज़ाहिर की. उन्होंने लिखा, "लॉकडाउन में अब तक की सबसे अच्छी खबर...आखिरकार अब हम लोगों के हास्यासपद वीडियो नहीं देखेंगे."
बैन किए जाने के बाद से अब टिक टॉक भारत में इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा. इस एप को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर से भी हटा लिया गया है. इससे पहले भी कई सितारे इस मुद्दे पर अपनी राय ज़ाहिर कर चुके हैं. बंगाली अभिनेत्री और टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने सरकार के एप बैन करने के फैसले पर सवाल उठाए हैं.
आपको बता दें सरकार ने डाटा सुरक्षा के चलते चीन के 59 एप्स को बैन किया है. इनमें कई एप ऐसे थे, जिनको भारत में करोड़ों लोगों ने डाउनलोड किया हुआ था. हालांकि अब इन सभी एप्स ने फोन में काम करना बंद कर दिया है और इन्हें अब इंस्टॉल भी नहीं किया जा सकता.
टिक टॉक इंडिया ने बैन पर क्या कहा? ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए टिक टॉक इंडिया के हैड निखिल गांधी ने कहा है, ''भारत सरकार ने 59 ऐप्स को बैन करने का फैसला लिया है. हम इस आदेश को मान रहे हैं. इसके लिए हम सरकारी एजेंसियों से मुलाकात भी करेंगे और अपनी सफाई पेश करेंगे.''
उन्होंने आगे कहा कि ''टिक टॉक भारत के कानून का सम्मान करता है. टिक टॉक ने भारत के लोगों का डाटा चीनी सरकार समेत किसी भी विदेशी सरकार को नहीं भेजा है. अगर हमसे ऐसा करने को कहा भी जाता है फिर भी हम ऐसा नहीं करेंगे.''
ये भी पढ़ें:
टिक टॉक बैन होने पर TMC सांसद नुसरत जहां ने कहा- उन लोगों का क्या, जो बेरोज़गार होंगे ?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)