बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर ने एक चैरिटी बिजनेस 'फैनकाइंड' की शुरुआत की है. इसके माध्यन से अंशुला एक ऐसा प्लेटफॉर्म लेकर आई है जिसके माध्यम से ऑनलाइन पैसा एकत्रित किया जा सकेगा.


विभिन्न चैरिटी को अपना समर्थन देने और उनके लिए पैसा इकट्ठा करने के साथ-साथ यह मंच प्रशंसकों को उनके पसंदीदा सेलेब्रिटी के साथ कई तरह की मजेदार एक्टिविटी को अनुभव करने का मौका भी देता है जैसे कि पेंटबॉल खेलना, बेकिंग और किक्रेट खेलना.


अंशुला ने एक बयान में कहा, "फैनकाइंड का उद्देश्य बेहद सरल है; देशभर में कई चैरिटी के लिए धन एकत्रित करते हुए प्रशंसकों को उनकी जिंदगी के कुछ बेहद खास अनुभवों में से एक देकर उनके चेहरे पर मुस्कान लाना. हर एक अनुभव के साथ हमारा मकसद एनजीओ द्वारा आवश्यक धनराशि के लक्ष्य को बढ़ाने में समर्थ होना है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि इस छोटे से अभियान को बड़े पैमाने पर और सफलतापूर्वकलागू किया जा सके."





अपनी बहन के इस काम पर टिप्पणी करते हुए अर्जुन ने पोस्ट किया, "मुझे तुम पर बेहद गर्व है..मेरी जिंदगी में हर दिन तुम मुझे लगातार प्रेरित करती रहती हो."





सिर्फ अर्जुन कपूर ही नहीं मलाइका अरोड़ा ने भी अंशुला कपूर को उनके इस नए कदम के लिए शुभकामनाएं दी हैं. मलाइका ने इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर करते हुए उन्हें उनके इस कदम के लिए शुभकामनाएं दी और सफल होने की लिए विश भी किया.



आपको बता दें कि बीते दिनों अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा ने अपने रिश्ते पर मुहर लगाई थी और सबके सामने स्वीकारा था. अब दोनों खुलेतौर पर एक दूसरे के प्रति अपना प्यार जाहिर करते नजर आते हैं.