Malaika Arora Resolution: मलाइका अरोड़ा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुईं हैं. अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद से उनकी हर जगह बात हो रही है. मलाइका ब्रेकअप के दर्द से निकलकर अब अपनी लाइफ पर फोकस करना चाहा रही हैं. उन्होंने बताया है कि साल 2025 में वो क्या करने वाली हैं. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो एंजॉय करती हुईं नजर आ रही हैं. इस वीडियो के साथ उन्होंने अपना रेजोल्यूशन भी फैंस को बता दिया है.
वीडियो में मलाइका बाथरोब पहनकर कमरे में घूमते हुए डांस करती नजर आ रही हैं. पूरे रूम में मलाइका एंजॉय कर रही हैं और बहुत ही खुश नजर आ रही हैं. उनका ये वीडियो खूब वायरल भी हो रहा है. इस वीडियो के साथ मलाइका ने अपना न्यू ईयर रेजोल्यूशन भी बता दिया है.
ये है मलाइका का रेजोल्यूशन
मलाइका अरोड़ा की वीडियो पर खास मैसेज लिखा है. उसमें लिखा है- 'स्कॉरपियो 2025.. बेफिक्र, खुश, मॉइश्चराइजर्ड, पैसा कमाना, फोकस्ड, अपने ही रास्ते पर रहना, पॉजिटिव ग्लोइंग, बढ़ते रहना.' इस वीडियो को शेयर करते हुए मलाइका ने लिखा-जो है सामने रखो.
मलाइका की इस वीडियो पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की को नए साल की मुबारकबाद. वहीं दूसरे ने लिखा-आप भूल गए खुश, पॉपुलैरिटी, फ्लर्टी और थोड़ा डर्टी. इस वीडियो को हजारों लोग लाइक कर चुके हैं.
मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में 2024 में सीखे गए सबक के बारे में बात की, खासकर अर्जुन कपूर से अलग होने के बाद खुद पर अधिक भरोसा करने के बारे में. एक सोशल मीडिया पोस्ट में, एक्ट्रेस ने पिछले एक साल में हुई ग्रोथ और अनुभव के बारे में बात की थी.
बता दें मलाइका और अर्जुन ने साल 2018 में डेटिंग करना शुरू किया था. कई सालों तक डेट करने के बाद ये कपल अलग हो गया है. ब्रेकअप के बाद भी अर्जुन मलाइका के साथ उनके मुश्किल समय में खड़े रहे.
ये भी पढ़ें: Baby John BO Collection Day 7: वरुण धवन की फिल्म सात दिन में कर पाई सिर्फ इतनी कमाई, कलेक्शन देखकर लगेगा झटका