मलाइका अरोड़ा न सिर्फ तलाकशुदा हैं बल्कि वो एक 16 साल के बेटे की मां भी हैं. ऐसे में अर्जुन कपूर के साथ उनके रिश्ते को और कोई स्वीकार करे य न करे लेकिन उनके बेटे की हामी उनके लिए काफी अहमियत रखती है. खुद मलाइका ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा कि उनके लिए उनका बेटा और उसके विचार सबसे ज्यादा मायने रखते हैं.

मलाइका ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए खुलासा किया कि उन्होंने अपने बेटे को अपने इस रिश्ते के बारे में बताया है. साथ ही उन्होंने बताया कि उनके बेटे का रिएक्शन उन्हें काफी हैरान कर देने वाला लगा.

मलाइका ने कहा, ''मैं लोगों की बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं देती लेकिन मेरा बेटा क्या सोचता है इससे काफी मुझे खासा फर्क पड़ता है. मेरा बेटा, मेरा परिवार और मेरे दोस्त क्या सोचते हैं ये मेरे लिए मायने रखता है.''



उन्होंने आगे कहा, ''जब मैं अरबाज खान से अलग हुई थी तो उस समय मैं ये समझ नहीं पा रही थी कि मैं क्या करूंगी , कैसे करूंगी लेकिन उस समय भी मेरे दिमाग में ये बात साफ थी कि मेरे लिए मेरा बेटा सबसे अहम है. आज हालात जो भी हैं उसके लिए मैं अपने बेटे को पूरा श्रेय देना चाहूंगी. वो मुझे हमेशा सझता है और मेरा साथ दिया है. उसके लिए मेरी खुशी और मेरे लिए उसकी खुशी सबसे ज्यादा मायने रखती है.''

मलाइका ने अर्जुन संग अपने रिश्ते पर कहा कि अब ये समय आ गया है जब हम अपने रिश्ते को सभी के सामने सम्मानपूर्वक स्वीकार करें. आपको बता दें कि मलाइका अरोड़ा ने साल 2017 में शादी के करीब 19 साल बाद अरबाज खान से तलाक लिया था. दोनों का एक बेटा है अरहान खान. अब मलाइका एक्टर अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं. रिपोर्ट्स का कहना है कि ये दोनों जल्द ही शादी कर सकते हैं. दोनों इस समय न्यूयॉर्क में हैं और साथ में छुट्टियां मना रहे हैं.