Malaika Arora Forever Companion: अर्जुन कपूर नहीं ये हैं मलाइका अरोड़ा के सबसे करीबी साथी, फोटो शेयर की तो आने लगे कमेंट पर कमेंट
Malaika Arora Forever Companion Photo: मलाइका अरोड़ा की लेटेस्ट पोस्ट इस समय सुर्खियों में है. इस फोटो में वो जिसके साथ नजर आ रही हैं वही हैं मलाइका के सबसे करीबी साथी.
![Malaika Arora Forever Companion: अर्जुन कपूर नहीं ये हैं मलाइका अरोड़ा के सबसे करीबी साथी, फोटो शेयर की तो आने लगे कमेंट पर कमेंट Malaika Arora share her Forever Companion photo its not Arjun Kapoor Malaika Arora Forever Companion: अर्जुन कपूर नहीं ये हैं मलाइका अरोड़ा के सबसे करीबी साथी, फोटो शेयर की तो आने लगे कमेंट पर कमेंट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/04/c413f49219abf185d923a6dbdb210524_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Malaika Arora Forever Companion Photo: मलाइका अरोड़ा अपनी फिटनेस और सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी एक फोटो शेयर की थी जिसमें वो अकेले नहीं बल्कि अपने सबसे करीबी साथी के साथ नजर आ रही हैं. साथी सुनते ही आपके दिमाग की घंटी जरूर बज गई होगी कि यकीनन वो कोई और नहीं बल्कि अर्जुन कपूर ही होंगे, लेकिन हम आपके इस भ्रम तोड़ देते हैं कि वो अर्जुन नहीं बल्कि कोई और हैं.
मलाइका अरोड़ा ने इस फोटो को शेयर करने के साथ लिखा है, 'मेरा हमेशा का साथी. कैस्पर.' तो अब आपको समझ आ ही गया होगा कि कैस्पर कोई और नहीं बल्कि मलाइका अरोड़ा का डॉगी है जो हमेशा उनके साथ रहता है. कैस्पर ही है मलाइका का साथी जिसके साथ वो हमेशा नजर आती हैं.
View this post on Instagram
बताते चलें हाल ही में मलाइका अरोड़ा की कार का एक्सिडेंट हो गया था जिसमें उनको थोड़ी चोटें आई थीं लेकिन अब वो पूरी तरह से ठीक हैं. एक्ट्रेस ने बॉलीवुड से दूरी बना ली है. आखिरी बार वो फिल्म 'पटाखा' के हैलो-हैलो गाने में नजर आई थीं. अब उन्होंने पूरी तरह से टीवी का रुख कर लिया है जहां पर वो रिएलिटी शोज को कभी होस्ट तो कभी उसमें बतौर मेहमान नजर आती हैं.
मलाइका 'इंडियाज बेस्ट डांसर' में बतौर जज नजर आ चुकी हैं और फिलहाल वो सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं जहां वो अपनी बोल्ड एंड ब्यूटीफुल फोटो वीडियो शेयर कर चर्चा में बनी रहती हैं.
ये भी पढ़ें:
Chhoti Bachchi Ho Kya: टाइगर श्रॉफ की हीरोपंती 2 का ये डायलॉग हुआ वायरल, एक्टर ने इस तरह किया रिएक्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)