Malaika Arora ने बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर की बेहद प्राइवेट तस्वीरें की शेयर! लिखा- 'माई वेरी लेजी बॉय', एक्टर ने यूं किया रिएक्ट
Malaika Shared NSFW Photo Of Arjun: मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अर्जुन कपूर की एक हाफ नेकेड तस्वीर पोस्ट की है. इस फोटो के साथ मलाइका ने अर्जुन कपूर को भी टैग किया और छोटा सा कैप्शन भी लिखा.
Malaika Shared NSFW Photo Of Arjun: मलाइका अरोड़ा इन दिनों अर्जुन कपूर के साथ खूब इंजॉय करती नजर आ रही हैं. दोनों का रिश्ता वक्त के साथ और ज्यादा मजबूत होता दिखाई दे रहा है. दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आते हैं और दोनों ही एक दूसरे के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. लेकिन इस बार मलाइका ने अर्जुन की जो फोटो शेयर की है उसने सभी को हैरानी में डाल दिया है. हर कोई यही सोच रहा है कि ये मलाइका ने क्या शेयर कर दिया है.
मलाइका ने अर्जुन कपूर की प्राइवेट तस्वीर की शेयर
दरअसल मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अर्जुन कपूर की एक हाफ नेकेड तस्वीर पोस्ट की है. इस तस्वीर में अर्जुन अपने हाथ पैर फैलाए सोफे पर बैठे अंगड़ाई लेते दिखाई दे रहे हैं. वहीं अपनी गोद में उन्होंने एक कुशन रखा हुआ है. इसके अलावा उनकी बॉडी पर कोई कपड़ा नहीं है. इस फोटो के साथ मलाइका ने अर्जुन कपूर को भी टैग किया और अपने लवर के लिए कैप्शन में लिखा-'माई वेरी ऑन लेजी बॉय.' वहीं अर्जुन ने इस स्टोरी को अपने इंस्टाग्राम पर एक व्हाइट हार्ट इमोजी के साथ शेयर किया.
मलाइका करेंगी अर्जुन से शादी?
मलाइका की दूसरी इंस्टाग्राम स्टोरीज को देखां तो पता चलेगा कि वो इन दिनों दिल्ली में हैं और अपने हेयरस्टाइल और ग्रूमिंग पर काम कर रही हैं. वहीं पिछले दिनों मलाइका ने डब्बू रतनानी के साथ अपना एक स्टनिंग बीटीएस वीडियो भी शेयर किया था जो उनके फैंस को काफी पसंद आया था. बता दें कि मलाइका कभी अपनी ब्यूटी को लेकर तो कभी अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. कुछ वक्त पहले ही मलाइका ने कहा था कि वे अर्जुन के साथ एक परिवार और अपना घर बनाना अच्छा होगा. लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे मलाइका अर्जुन की उम्र में 12 साल का फर्क है लेकिन जिस तरह की बॉन्डिंग वो शेयर करते हैं उससे यह साबित हो गया है कि उम्र सिर्फ एक नंबर है.
ये भी पढ़ें: एक्स हसबैंड संजय कपूर के साथ डिनर डेट पर स्पॉट हुईं Karisma Kapoor, वीडियो वायरल