मलाइका अरोड़ा ने शेयर की बेटे के साथ अपनी थ्रोबैक तस्वीर, साथ ही लिखी ये खूबसूरत बात
आज मलाइका अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे अरहान खान के साथ की एक थ्रो बैक फोटो शेयर की. इस तस्वीर के साथ उन्होंने एक खास मैसेज भी लिखा.
![मलाइका अरोड़ा ने शेयर की बेटे के साथ अपनी थ्रोबैक तस्वीर, साथ ही लिखी ये खूबसूरत बात Malaika Arora shares a throwback picture with a beautiful message मलाइका अरोड़ा ने शेयर की बेटे के साथ अपनी थ्रोबैक तस्वीर, साथ ही लिखी ये खूबसूरत बात](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/11065340/Malaika-Arora.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: मलाइका अरोड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के ज़रिए फैंस के साथ हमेशा जुड़ी रहती हैं और खुद से जुड़े तमाम अपडेट्स भी साझा करती रहती हैं. साथ ही वो अपनी तस्वीरें और वीडियो भी फैंस के साथ साझा करना नहीं भूलती. कोरोना वायरस को लेकर लगाए गए लॉकडाउन के दौरान तो मलाइका की इंस्टाग्राम पर सक्रीयता और ज्यादा बढ़ गई है.
इस बीच आज मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे अरहान खान के साथ की एक थ्रो बैक फोटो शेयर की. इस तस्वीर के साथ उन्होंने एक खास मैसेज भी लिखा. उन्होंने पोस्ट पर कैप्शन दिया, "अगर हम अपने कल को खूबसूरत देखना चाहते हैं तो हमें अपने आज को सुरक्षित करना होगा. चलिए खुद पर, अपने सेहत पर और अपने प्यारों लोगों पर ध्यान देते हैं और शोर को अनसुना कर देते हैं."
देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में मलाइका का ये संदेश काफी अहमियत रखता है. ऐसे वक्त में जब हर किसी के कोरोना की चपेट में आने का खतरा है, तो हमें ये चाहिए की खुद का, अपनी सेहत का और अपने प्यारों का खयाल रखें.
आपको बता दें कि हाल ही में मलाइका अरोड़ा की बिल्डिंग में भी कोरोना का मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने उसे कंटेनमेंट ज़ोन घोषित कर दिया था. मलाइका ने खुद भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के ज़रिए बिल्डिंग को सैनिटाइज़ करने की एक झलक साझा की थी.
बता दें कि पूरे लॉकडाउन के दौरान मलाइका अपने बेटे के साथ क्वारंटीन में रही हैं. इस दौरान वो लगातर अपनी खास तस्वीरें और यादें इंस्टा पर फैंस के साथ साझा करती रहीं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)