Malaika Arora New Instagram Post: अरबाज खान ने हाल ही में मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान संग निकाह किया है. वहीं अरबाज की दूसरी शादी के साथ मलाइका अरोड़ा भी जमकर खबरों में बनी हुई हैं. इस शादी पर हर कोई एक्ट्रेस का रिएक्शन जानने की कोशिश कर रहा है.
मलाइका ने अरबाज खान की दूसरी शादी के बाद शेयर की तस्वीर
ऐसे में इन दिनों वह सोशल मीडिया पर जो कुछ भी शेयर कर रही हैं, वह चर्चा का विषय बना हुआ है. इसी बीच एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बेटे अरहान संग एक प्यारी सी फोटो शेयर की है, जो क्रिसमस वाले दिन की लग रही है.
इस करीबी को बताया अपना सपोर्ट सिस्टम
फोटो में अरहान एक बड़ी सी सैंटा कैप पहने हुए नजर आ रहे हैं. वहीं फोटो में मां-बेटे का खूबसूरत बॉन्ड देखने को मिल रहा है. इस पोस्ट को शेयर करते हुए मलाइका ने अपने बेटे को अपना सपोर्ट सिस्टम बताया है. वह लिखती हैं कि अब जब 'ये साल खत्म होने वाला है... मेरे फॉरएवर .. मेरा बेबी, मेरा बेस्टफ्रेंड और मेरा सपोर्ट सिस्पटम मेरे बेटा..'उनके इस पोस्ट पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है.
दूसरी शादी को लेकर मलाइका ने कही ये बात
हाल ही में डांस रियलिटी शो में फराह मलाइका से पूछती हैं कि 2024 मे क्या वो एक सिंगल पेरेंट और एक्ट्रेस से डबल पेरेंट एक्ट्रेस बन जाएंगी? इसके जवाब में मलाइका कहती हैं कि अगर कोई पूछेगा तो क्यों नहीं. अगर कोई है तो मैं 100 प्रतिशत शादी करने के लिए तैयार हूं. बता दें कि मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान शादी के 19 साल बाद दोनों अलग हुए थे. दोनों ने साल 2017 में तलाक लिया था.