एक्ट्रेस और टीवी पर्सनैलिटी मलाइका अरोड़ा की ग्लैमरस अदाओं के लाखों दीवाने हैं. मलाइका अक्सर अपने डांस और अदाकारी के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियां बटोरती रहती हैं. मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर संग अपने रिश्ते को लेकर भी खूब चर्चाओं में रहती हैं. अर्जुन और मलाइका दोनों ही अक्सर सोशल मीडिया पर खुलकर एक-दूसरे पर प्यार बरसाते हुए भी नजर आते हैं. ऐसा ही इस बार भी हुआ है, मलाइका ने हाल ही में अर्जुन कपूर की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर कर उनकी तारीफ की है.
दरअसल, अर्जुन कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक मिरर सेल्फी पोस्ट की थी. एक्टर तस्वीर में एकदम फिट दिख रहे थे और अपनी टोन्ड मसल्स फ्लॉन्ट कर रहे थे. अर्जुन कपूर ने तस्वीर के साथ कैप्शन दिया, 'बेहतर कल का लक्ष्य'. अर्जुन कपूर की इसी फोटो को मलाइका अरोड़ा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है. मलाइका ने तस्वीर के साथ स्टीकर लगाकर अपने इमोशन शेयर किए हैं. मलाइका ने 'तुम मुझे प्रेरित करते हो' और 'आगे बढ़ते रहें' के स्टीकर अर्जुन की तस्वीर पर लगाकर पोस्ट किए हैं.
बता दें, मलाइका अरोड़ा हाल ही में न्यू यॉर्क गई थीं. वहां एक्ट्रेस ने अपने बेटे अरहान खान के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड भी किया था. मलाइका ने सोशल मीडिया पर फैंस को अपने दिन की झलकियां भी दिखाई थीं. बता दें मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान का बेटा अरहान खान यूएस में पढ़ाई कर रहा है.
वहीं अर्जुन कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर ने हाल ही में एक विलेन रिटर्नस की शूटिंग खत्म की है. फिल्म में अर्जुन कपूर एक्ट्रेस तारा सुतारिया, जॉन अब्राहम औऱ दिशा पाटनी के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देंगे.
टीवी की वो हसीनाएं, जिन्होंने वजन घटाकर अपने ट्रांसफॉर्मेशन से सभी को चौंकाया
दीपिका कक्कड़ से लेकर श्वेता तिवारी तक...ये टीवी सेलेब्स हैं लग्जरी कारों के मालिक