Malaika Calls Beau Arjun Kapoor 'Handsome': बॉलीवुड में कई ऐसी जोड़ियां मौजूद हैं, जो अक्सर सोशल मीडिया पर अपने रोमांटिक पल फैंस के साथ साझा करते नजर आते है. बी-टाउन के इन्हीं मशहूर कपल्स में से एक अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) आए दिन कपल गोल्स देते नजर आते हैं. एक बार फिर कुछ ऐसा ही देखने मिला है.


इस बात में कोई दो राय नहीं है कि, अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा एक-दूसरे के साथ भरपूर वक्त बीताते हैं और सोशल मीडिया पर एक-दूसरे की तारीफ करने के साथ ही साझा तस्वीरें भी शेयर करते हैं. हाल ही में मलाइका अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अर्जुन कपूर की एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में अर्जुन ऑरेंज कुर्ता और ब्लैक डेनिम पैंट में तिरछी निगाहों से कहीं देखते नजर आ रहे हैं. 



कहना गलत नहीं होगा कि वह (Arjun Kapoor) इस लुक में काफी डैशिंग लग रहे हैं. यही वजह है कि खुद मलाइका भी उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं सकीं. तस्वीर पर अदाकारा ने लिखा 'हैंडसम' और पर्पल हार्ट इमोजी बनाई है.


सुर्खियों में है कपल की लव केमिस्ट्री
पिछले दिनों यह कपल अपने खास दोस्त और फैशन डिजाइनर कुणाल रावल की प्री-वेडिंग बैश में शामिल रहे थे. इस दौरान दोनों ने छैयां छैयां गाने पर डांस कर अपनी जबरदस्त केमिस्ट्री से महफिल का रंग जमा दिया. वहीं इससे पहले अर्जुन के एक रैंप वॉक के दौरान ऑडियंस में बैठीं मलाइका ने उन्हें खूब चीयर किया था.


वहीं अर्जुन भी अपनी लेडी लव को फ्लाइंग किस देते दिखे थे. इन दिनों दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री काफी लाइमलाइट में है.


यह भी पढ़ें- IND vs PAK: सलमान, जॉन से लेकर शाहरुख खान तक की फिल्म में दिखा भारत vs पाक मैच का जुनून, यहां देखें पूरी लिस्ट


महिला बनकर अभिनेता Nawazuddin Siddiqui को समझ आया बॉलीवुड अभिनेत्रियों का दर्द!