Malaika Arora Post: मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं. मलाइका की पर्सनल लाइफ में कुछ ठीक नहीं चल रहा है. रिपोर्ट्स की माने तो अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और मलाइका अरोड़ा का तलाक हो गया है. हालांकि दोनों ने अभी तक इस पर चुप्पी साधी हुई है. दोनों में से किसी ने रिएक्ट नहीं किया है. इस बीच मलाइका अरोड़ा ने एक पोस्ट शेयर किया है जो वायरल हो रहा है. उस पोस्ट में लिखा है कि महिलाओं को किस तरह से ट्रीट करना चाहिए.


मलाइका अरोड़ा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है. उसमे लिखा है- अगर आपको पसंद नहीं है कि वो कैसे एक्टिंग कर रही है तो अपने आप को देखिए आप उसे कैसे ट्रीट कर रहे हैं.




गुड मॉर्निंग कोट शेयर किया
मलाइका ने एक गुड मॉर्निंग कोट भी शेयर किया है. जिसमें लिखा है- अपने भविष्य की देखभाल करने का सबसे अच्छा तरीका है कि अपने आज के पल का ध्यान रखें.


मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के ब्रेकअप की खबरें तब आने लगी थीं तब लोगों ने नोटिस किया कि एक्ट्रेस अर्जुन कपूर के किसी पोस्ट पर कमेंट नहीं कर रही हैं. हाल ही में खबरें आईं थीं कि अर्जुन कपूर कुशा कपिला को डेट कर रहे हैं. दोनों की करण जौहर के घर हुई पार्टी से ग्रुप फोटो वायरल हुई थी. हालांकि कुशा ने फोटो वायरल होने के बाद साफ कर दिया था कि वह अर्जुन कपूर को डेट नहीं कर रही हैं.


कपूर फैमिली को मलाइका ने किया अनफॉलो
रिपोर्ट्स की माने तो मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर की फैमिली को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. मलाइका ने बोनी कपूर, अनिल कपूर, अंशुला कपूर, जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर को अनफॉलो कर दिया है. जिसके बाद से दोनों के ब्रेकअप की खबरें ज्यादा उड़ रही हैं.


ये भी पढ़ें: Shah Rukh Khan Tirupati: 'जवान' की रिलीज से पहले तिरुपति की शरण में Shah Rukh Khan, बेटी के साथ श्री वेंकटेश्वर स्वामी के दर्शन किए, देखें वीडियो